Team India: इंडियन क्रिकेट टीम को अपने घर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज अक्टूबर में महीने में खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से खेली जाएगी। साल 2023 के बाद अब जाकर दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। वहीं साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवशीं, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
शुभमन गिल कर सकते हैं Team India की कप्तानी
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हिटमैन रोहित शर्मा ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया, जिस वजह से आगामी भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। चूंकि जसप्रीत बुमराह लगातार इंजर्ड होने की वजह से कप्तानी के रेस से बाहर हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा के संन्यास के साथ ही साथ विराट कोहली के संन्यास की भी ख़बरें आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि किंग कोहली भी टेस्ट को अलविदा कहने वाले हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज भारत के बीच हमेशा से एकतरफा टेस्ट मैच होते चले आ रहे हैं। इस वजह से इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में केवल युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
इस सीरीज में आपको शुभमन गिल के साथ ही साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती भी दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में 5 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है। चूंकि भारत में स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर स्पिनर्स सबसे ज्यादा कारगर साबित होते हैं।
2018 में हुई थी लास्ट सीरीज
बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच भारत में लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2018 में खेली गई थी। उस दौरन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज को भारत ने 2-0 से बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया था। उस सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करते नजर आ रहे थे।
वहीं अंतिम टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे। 2023 में हुई भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया था।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (C), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), साईं सुदर्शन, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल (WK), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन तमाम जानकारियों और अनुमानों के अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: England Series के लिए टीम के नए गेंदबाजी कोच का हुआ ऐलान, वेस्टइंडीज के दिग्गज को मिली जिम्मेदारी