Young Abhishek Sharma is out of the England T20 series! He will be replaced by an opener who hits a boundary on every second ball

Abhishek Sharma: साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली टी20 सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई दे सकते हैं।

वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह एक अन्य युवा बल्लेबाज की टीम में एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी होगी।

Abhishek Sharma की हो सकती है टीम से छुट्टी

मालूम हो कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू सीरीज के दूसरे ही मैच में शतक जड़ इतिहास रच दिया था। लेकिन उसके बाद से ही वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अगर उनके उस शतक को निकाल दिया जाए तो अब तक वह 11 मैचों में सिर्फ 156 रन ही बना सके हैं। इस वजह से उन्हें टीम से ड्राप किए जाने की चर्चाएं चल रही हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका

yashasvi jaiswal

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को भारत की टी20 टीम में मौका दे सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभिषेक के जगह ही खेलते दिखाई दे सकते हैं। ज्ञात हो कि यशस्वी को आखिरी बार बीते साल श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में खेलते देखा गया था। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। मगर ऐसे होने के काफी आसार हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और यश दयाल।

नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड टी20 सीरीज की टीम का ऐलान नहीं किया है और न ही आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी दी है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 657 विकेट लेने वाले इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया से चल रहा था नजरंदाज