Aakash Chopra lashes out at Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी में खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। एक समय सूर्यकुमार को इस फॉर्मेट का मास्टर माना जा रहा था, क्योंकि उनका प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब देखने को मिल रहा था लेकिन अब कहानी कुछ और हो गई है।
अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक अर्धशतक तक नहीं लगा पा रहे हैं और पारी दर पारी फ्लॉप हो रहे हैं। इसी वजह से अब उन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं। चोपड़ा ने कहा है कि कप्तान का काम सिर्फ टॉस और रणनीति बनाना ही नहीं होता, उसे रन बनाने की भी जरूरत होती है।
आकाश चोपड़ा ने खराब फॉर्म को लेकर Suryakumar Yadav को फटकारा

क्रिकेटर से कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खराब फॉर्म के लिए घेरा। चोपड़ा ने कहा,
“आप टीम के कप्तान हैं, लेकिन कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना और गेंदबाजों को संभालना ही नहीं होता। यह सिर्फ रणनीति बनाने तक सीमित नहीं है। अगर आप टॉप चार में बल्लेबाजी करते हैं, तो आपकी प्राथमिक भूमिका रन बनाना है। कई मैचों में ऐसा ही देखने को मिला है। अगर 17 पारियों में आपका औसत 14 है, स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं है, आपने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है और सिर्फ दो बार 25 रन का आंकड़ा पार किया है, तो यह आईपीएल के दोनों ही दौर में एक समस्या रही है।”
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बनाने होंगे रन
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी पर बिलकुल भी शक नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि सूर्या के बल्ले से भी रन आएं। उन्होंने कहा,
“मैं ये नहीं कह रहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर कोई शक है, या वो वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान नहीं होंगे। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, इसलिए मेरी बात को गलत तरीके से पेश न करें। लेकिन सच ये है कि उन्हें रन बनाने होंगे। अगर आप नंबर 3 या नंबर 4 पर खेल रहे हैं और लंबे समय तक लगातार रन नहीं बना रहे हैं, तो वर्ल्ड कप शुरू होने पर आपमें उतना आत्मविश्वास नहीं होगा। इसलिए, कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का रन बनाना बेहद जरूरी है।”
IPL को छोड़कर साल 2025 में पूरी तरफ फ्लॉप रहे हैं सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) यादव को बल्ला इस साल पूरी तरह से अब तक रूठा ही रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन में सूर्यकुमार की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली थी लेकिन जैसे ही वो भारत के लिए खेलने लगे, उनका खराब फॉर्म फिर से वापस आ गया। आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार ने 16 मैचों में 65.18 की औसत से 717 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल रहे। इस जोरदार प्रदर्शन की बदौलत सूर्यकुमार सीजन के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए।
वहीं, अगर भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस साल के टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो वो बेहद साधारण और चिंताजनक हैं। सूर्यकुमार ने 19 मैचों की 17 पारियों में 14.35 की साधारण औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है। उनका स्ट्राइक रेट 126.41 का है। वह 3 बार डक पर भी आउट हुए हैं।
ऐसे में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की खबर फॉर्म परेशानी का सबब बनी हुई है। भारत के पास अभी भी 8 टी20 शेष हैं, इन मुकाबलों में सूर्यकुमार को अच्छा करना होगा, ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतर सकें।
FAQs
सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 में अर्धशतक कब बनाया था?
सूर्यकुमार यादव का इस साल भारत के लिए टी20 में बल्लेबाजी औसत कितना है?
यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जो जीत सकते ODI ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड’, विराट कोहली को दे सकते चुनौती