Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“बाप का भाई का सबका बदला लेगा रे तेरा प्रियांश” इधर आर्या ने KKR के खिलाफ जड़े दमदार 69 रन, तो उधर फैंस ने बनाए मीम्स

"Your Priyansh Arya will take revenge of everyone, father, brother" While Arya hit a strong 50 against KKR, fans made memes

Priyansh Arya:आईपीएल 2025 में आज ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने 69 रनों की एक दमदार पारी खेली है।

उनकी इस पारी को देख फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं कि फैंस प्रियांश के दमदार पारी के बाद क्या कह रहे हैं।

Priyansh Arya ने बनाए 69 रन

Priyansh Arya

बता दें कि आज के इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है। पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने 69 रन की एक दमदार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने महज 35 गेंदों का सामना का किया। उन्होंने इस बीच आठ चौके और चार छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 197 का रहा। उनका विकेट आंद्रे रसेल ने अपने नाम किया।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) के 69 रनों की एक दमदार पारी को देख एक फैन ने लिखा। बाप का भाई का सबका बदला लेगा रे तेरा प्रियांश। वहीं एक फैन ने प्रियांश आर्य को अभिषेक शर्मा से बेहतरीन बताया। इसके अलावा भी कई फैंस ने प्रियांश के बल्ले से निकली इस दमदार पारी की जमकर तारीफ की।

बता दें कि आज के मैच में 69 रनों की एक दमदार पारी खेलने के साथ ही प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने इस आईपीएल सीजन अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस टीम के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 300 से अधिक रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam हमले के बाद भारत से जंग को उतारू हुआ ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, X पर सरेआम इंडिया को दी गीदड़ भभकी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!