6,6,6,6,6,6,6... यूसुफ पठान बने टीम इंडिया के लिए मसीहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिताया नामुमकिन मैच, बल्ले और गेंद दोनों से मचाया कोहराम 1

युसूफ पठान (Yusuf Pathan): भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan)  एक आक्रमक बल्लेबाज थे और जब उनका बल्ला चलता था तो गेंदबाज भी रहम की भीख मांगते हुए नजर आते थे.

इसी कड़ी में उन्होंने एक बार कुछ ऐसा ही कारनामा किया था और उनके सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी बेबस नजर आ रहे थे. पठान उस मैच में भारत के मसीहा बनकर उभरे थे और जिस मैच में जीत लगभग नामुमकिन लग रही थी उस मुकाबले में जीत दिलाई थी.

Advertisment
Advertisment

Yusuf Pathan ने खेली थी शतकीय पारी

6,6,6,6,6,6,6... यूसुफ पठान बने टीम इंडिया के लिए मसीहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिताया नामुमकिन मैच, बल्ले और गेंद दोनों से मचाया कोहराम 2

दरअसल, कई बार युसूफ (Yusuf Pathan) ने टीम इंडिया ले लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं और उन्होंने भारत को मुश्किल मैचों में भी जीत दिलाई है. इसी कड़ी में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी तरह का चमत्कार करते हुए टीम इंडिया को मुकाबले में जीत दिलाई थी.

बता दें कि साल 2010 में कीवी टीम ने भारत का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज केहली गई थी. इस श्रृंखला के चौथे मुकाबले में पठान ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाते हुए नाबाद 123 रन बनाये थे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के निकले थे.

Yusuf Pathan की पारी के दम पर भारत ने दर्ज की थी जीत

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला साल 2010 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में ब्लैककैप्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 188 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे और यहाँ से भारत की जीत लगभग नामुमकिन सी लग रही थी. हालाँकि, इसके बाद पठान की 123 रनों की शानदार पारी की बदौलत 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

इस मुकाबले में पठान के अलावा भारत के लिए 53 रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा ने भी 44 रनों का योगदान दिया था लेकिन पठान ने इस मुकाबले को अपने दम पर जीत दिलाई थी.

Yusuf Pathan का टीम इंडिया के लिए करियर

पठान का करियर भारत के लिए बहुत अधिक लंबा नहीं रहा लेकिन इस दौरान उन्होंने 57 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 810 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं गेंदबाजी में भी 33 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा उन्हें 22 टी-20 मैचों में भी भारत के लिए खेलने का मौका मिला था और इस खिलाड़ी ने 236 रन बनाये थे, जबकि गेंदबाजी में 16 विकेट अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं करा पाएंगे टीम इंडिया में वापसी