युसूफ पठान (Yusuf Pathan): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने दौर में बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। जिसके चलते उनका नाम खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार है। युसूफ पठान ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन युसूफ ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली है।
जबकि युसूफ पठान टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहें हैं और टीम इंडिया इस दौरान चैंपियन भी बनी है। युसूफ पठान (Yusuf Pathan) 42 साल के हो चुकें हैं। लेकिन उन्होंने इतने उम्र होने के बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और 86 रनों की शानदार पारी खेली है।
Yusuf Pathan ने खेली ताबड़तोड़ पारी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने बिग क्रिकेट लीग में MP टाइगर टीम की तरफ से खेलते हुए बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। 42 साल की उम्र में खेल रहे युसूफ पठान ने अपनी जवानी के दिनों की याद दिलाई और महज 54 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली।
अपनी अर्धशतकीय पारी में युसूफ पठान ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए और उन्होंने 159 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। युसूफ पठान ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। युसूफ पठान की शानदार पारी के चलते MP टाइगर टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाने में सफल रही।
MP टाइगर ने जीता मुकाबला
बिग क्रिकेट लीग में खेले गए MP टाइगर और राजस्थान रेगेल्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। लेकिन MP टाइगर टीम ने मैच में अपनी पकड़ शुरुआत से ही मजबूत बना ली। जिसके चलते MP टाइगर को 74 रनों से शानदार जीत हासिल हुई। MP टाइगर ने राजस्थान रेगल्स के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन राजस्थान टीम 163 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।