Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सभी टीमों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ियों पर फैंस की खास नजर रहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरु होने से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसे लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस पूरे टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा। इसमें दिग्गजों की अलग-अगल राय थी।
एक मंच पर दिखे क्रिकेट के दिग्गज
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 19 फरवरी से शुरु हो रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स के एक खास शो में एक साथ एक ही मंच पर नजर आए।
बता दें इसमें भारत के युवराज सिंह और नवजोद सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी इंजमाम-उल-हक शामिल हुए।
Champions Trophy में ये खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए एक मंच पर आए इन दिग्गज खिलाड़ियों से एक सवाल पूछा गया कि इस पूरे टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा। जिसमें सभी खिलाड़ियों का जवाब अलग-अलग था।
इसमें युवराज सिंह ने शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम लिया। उन्होंने गिल पर भरोसा दिखाते हुए कहा कि वह इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। वहीं नवजोद सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा का नाम लिया। वहीं अगर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बल्लेबाज बाबर आजम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।
𝗪𝗵𝗼 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗯𝗲 𝘁𝗵𝗲 𝗛𝗶𝗴𝗵𝗲𝘀𝘁 𝗦𝗰𝗼𝗿𝗲𝗿 𝗶𝗻 🇮🇳 🆚 🇵🇰
1) Yuvraj ➡️ Shubman Gill
2) Afridi ➡️ Babar Azam
3) Inzi ➡️ Babar Azam
4) Sidhu ➡️ Rohit Sharma#BabarAzam I #PAKvsIND pic.twitter.com/uCNKuPFsQx— DoctorofCricket (@CriccDoctor) February 16, 2025
पाकिस्तान के पक्ष में बोले युवराज सिंह
बता दें जब इस दौरान उनसे पूछा गया कि भारत बनाम पाकिस्तान में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा तो इस पर युवराज सिंह ने पाकिस्तान को ज्यादा प्रभावशाली बताया। हालांकि पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि किसी भी टीम को ज्यादा और कम कहना सही नहीं होगा। उस दिन दोनों टीमों के बॉडी लैंगवेज पर मैच निर्भर करता है।