भारतीय टीम (Team India): टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इंग्लैंड के किलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई. इस मुकाबले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे धुरंधर फ्लॉप साबित हो गए.
बात दें कि मौजूदा समय में फैंस के लिए क्रिकेट हमेशा ही चलती रहती है और यही नहीं उनके पसंदीदा खिलाड़ियों, जिन्होंने सनेस ले लिया है, उन्हें भी खेलते हुए देखने का मौका मिलते है. इसी कड़ी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया.
इंग्लैंड ने की पहले बल्लेबाजी
इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवेरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये थे. उनके लिए इयान बेल ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. हालाँकि, कप्तान केविन पीटरसन फ्लॉप रहे और उन्होंने 9 गेंदों पर 4 रन ही बनाए.
भारत के लिए गेंदबाजी के दौरान हरभजन सिंह ने 3 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा धवल कुलकर्णी और विनय कुमार को भी एक-एक विकेट मिला.
युवराज और रैना हुए फ्लॉप
इस मुकाबले में युवराज सिंह और सुरेश रैना से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इसकी वजह से भारत थोड़ी मुह्स्किल में फंस गया था लेकिन Robin Uthappa ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
युवराज ने इस मुकाबले में 5 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाए और उनका बल्ला नहीं चला, उनके अलावा रैना भी फ्लॉप रहे 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये. हालाँकि, Robin Uthappa ने शानदार बैटिंग की और 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
भारत ने दर्ज की जीत
इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए उथप्पा और नमन ओझा के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. हालाँकि, इसके बाद इंग्लिश टीम ने वापसी की और भारत के लगातार विकेट चटकाए.
इंग्लैंड चैंपियंस की तरफ से क्रिस स्कोफिल्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी कि और भारत को मुश्किल में डाल दिया था. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके बावजूद भारत ने इस मुकाबले को 19 ओवेरों में 3 विकेट से अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के भारत आते ही फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक एक साथ 6 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान