Posted inक्रिकेट न्यूज़

अभिषेक शर्मा को बनाने के लिए पिता के पदचिन्ह पर चले युवराज, योगराज सिंह ने खुद सुनाई ‘चप्पल ट्रीटमेंट’ की कहानी

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आने वाले समय में भारतीय टीम का भविष्य हैं। वह एक राइजिंग स्टार हैं, जिन्होंने लाइटलाइम की दुनिया में कदम रख लिया है। टी20 के बेहद उमदा खिलाड़ी हैं साथ ही अभिषेक ने अपने प्रदर्शन से टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

लेकिन अभिषेक को यहां तक पहुंचाने में उनके गुरु युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने अपने पिता योगराज सिंह के पदचिन्हों पर चलकर अभिषेक को कंट्रोल करते हुए उन्हें यहां तक पहुचे में मदद की। इतना ही नहीं योगराज ने खुद चप्पल ट्रीटमेंट की स्टोरी भी सुनाई।

युवराज ने अभिषेक पर किया नियंत्रण

Abhishek Sharma

बता दें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आज जो कुछ भी हैं उसका श्रेय उनके कोच और पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को जाता है। युवराज ने अभिषेक के पीछे काफी मेहनत की है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अभिषेक की तारीफ की साथ ही उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह की भी तारीफ की।

साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने एक युवराज से अभिषेक की नाइटलाइफ को कंट्रोल करने को कहा था ताकि अभिषेक लाइटलाइम की चकाचौंध से बच सके। इस पर उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि जब अभिषेक (Abhishek Sharma) खेल रहा था तो मैने युवराज से कहा था कि तुम उसकी नाइटलाइफ कंट्रोल कर सकते हो तो उसने बिलकुल ऐसा ही किया। उसने अभिषेक के जूतों को अपने कंट्रोल में रखा। जिससे वह बेहर खिलाड़ी बनकर निकला।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रबल दावेदार

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 टीम के उन सदस्यों में से होंगे जिनके बिना टीम की कल्पना करना मुश्किल होगा। बता दें अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होने वाला है। जिसके लिए अभिषेक शर्मा एक प्रबल दावेदारी रखते हैं।

अगले मैच में रहेगी अच्छी पारी

बता दें अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही मैच में वह बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन उनसे अगले मैच के लिए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि 30 मार्च को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में उनके बल्ले से रन निकले। बता दें वह उन्होंने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन बनाए वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

यह  भी पढ़ें: सिर्फ छक्के लगाना जानता है यह खिलाड़ी, 32 गेंद में जड़ा शतक, SRH में महज 30 लाख रुपये में शामिल हुआ कोहिनूर हीरा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!