Yuvraj Singh: भारतीय टीम (Team India) में फिलहाल युवा टेलेंट से भरा हुआ है। टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं, कई युवा खिलाड़ी टीम मे शामिल होकर धमाल मचा रहे हैं, खास तौर पर युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gili)। इन दोनो सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया है।
अभिषेक और गिल की शानदार टेलेंट के निखारने का श्रेय भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को जाता है। अब युवराज (Yuvraj Singh) बहुत ही जल्द भारतीय टीम को एक और सलामी बल्लेबाज देने वाले हैं।युवराज ने भारतीय टीम में गिल और अभिषेक जैसे सलामी बल्लेबाज दिए हैं।
Gill-Abhishek के बाद इस घातक बल्लेबाज को दे रहे ट्रेनिंग
यहां पर हम जिस खिलाड़ी का बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा बल्लेबाजी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) हैं। प्रियांश ने आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उसके बाद सब उनकी बल्लेबाजी के फैन हो गए थे। अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने प्रियांश के उस टेलेंट को निखारने का जिम्मा उठाया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें युवराज सिंह प्रियांश आर्य के साथ नजर आ रहे हैं। दोनो को साथ में देखकर यह साफ झलक रहा है कि भारतीय टीम के एक और सलामी बल्लेबाज मिलने वाला है। युवराज प्रियांश की प्रतिभा को और निखाकर उन्हें टीम इंडिया के काबिल बनाना चाहते हैं। युवराज अब प्रियांश को अपने अंडर ट्रेनिंग दे रहे हैं।
Priyansh Arya
The latest yuvraj singh studentPhoto from today’s practice season pic.twitter.com/1Lq3YvFyA5
— Sawai96 (@Aspirant_9457) September 24, 2025
Yuvraj Singh ने खोल ली ओपनर्स की फैक्ट्री
ऐसा नहीं है कि युवराज पहली बार किसी खिलाड़ी को अपनी छत्रछाया में प्रैक्टिस करा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज दिए हैं। दोनो बल्लेबाजी एशिया कप में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं।
इन दोनो खिलाड़ियों को भी युवराज ने ही निखारा है और अब बहुत जल्द प्रियांश आर्य को भी युवराज इन्हीं की भांती निखारकर लांच करेंगे हैं। युवराज अपनी इस फैक्ट्री में भारत के लिए होनहार और खतरनाक ओपनर्स तैयार करते हैं, जोकि इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करते हैं।
प्रियांश आर्य ने टी20 में कितने मैच खेले हैं?
प्रियांश ने आईपीएल में किसके खिलाफ शतक जड़ा था?
यह भी पढ़ें: Big Bash League के लिए Ravichandran Ashwin की टीम हुई कंफर्म, इस मोटी रकम में Sydney Thunder ने खरीदा
प्रियांश आर्य का क्रिकेट करियर
अगर प्रियांश आर्य के क्रिकेट करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुल 42 मैच ही खेले हैं। जिसमें 7 लिस्ट ए और और 35 टी20 मैच शामिल है। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 77 और 1048 रन बनाए हैं। प्रियांश ने अपने टी20 करियर में 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। 24 वर्षीय प्रियांश ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सीएसके के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली जोकि काबिल-ए-तारीख थी।
यह भी पढ़ें: IND-W vs ENG-W Warm-up Match Preview in Hindi: अभ्यास मैच में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच,मौसम और संभावित XI