टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के ठीक पहले अपने संन्यास का ऐलान कर दिया गया था। इसके बाद से ये कई लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद भी इनके बल्ले में आज भी वही धार दिखाई दे रही है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बारे में हाल ही में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट इतिहास के धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह एक बार फिर से मैदान में उतरते हुए दिखाई देंगे।
Yuvraj Singh करने जा रहे हैं मैदान में वापसी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बारे में यह खबर आई है कि, ये एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। युवराज सिंह अब आईएमएल टी20 लीग में इंडिया मास्टर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस खबर को सुनने के बाद युवराज के समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। अब भारतीय फैंस युवराज सिंह से लंबे-लंबे छक्कों की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लीग में भारतीय क्रिकेट इतिहास के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।
🚨 YUVRAJ SINGH RETURNS TO CRICKET 🚨
– Yuvraj Singh will be playing under Sachin Tendulkar for India Masters in IML T20, starting on February 22nd. pic.twitter.com/db3LUZmO0V
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025
सचिन तेंदुलकर करेंगे कप्तानी
आईएमएल टी20 लीग में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर करते हुए दिखाई देंगे। सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगा दिया था और इसके बाद ये कई चैरिटी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं और इसके साथ ही लीजेंड्स लीग में भी तेंदुलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। आईएमएल टी20 लीग में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इन्हीं की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे।
बेहद ही शानदार रहा है युवराज सिंह का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 231 मैचों की 216 पारियों में 25.69 की औसत और 128.76 की स्ट्राइक रेट से 4857 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 7.47 की इकॉनमी रेट से 80 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4..’ अफ्रीका लीग में दिनेश कार्तिक का धमाका, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए ठोका तूफानी अर्धशतक