Yuvraj Singh – पाठकों! भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकदार सितारों में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अब मैदान से बाहर भी अपनी नई भूमिका में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2026 (IPL 2026) में राजस्थान रॉयल्स (RR) उन्हें अपना नया हेड कोच नियुक्त कर सकती है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि युवराज (Yuvraj Singh) को इस भूमिका के लिए 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी जाएगी। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है।
द्रविड़ के कोचिंग छोड़ने के बाद युवराज को मौका
आपको बता दे राजस्थान रॉयल्स (RR) लंबे समय से एक ऐसे कोच की तलाश में है, जो टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके। लेकिन राहुल द्रविड़, जिन्होंने टीम को अपनी कोचिंग से मजबूत नींव दी थी, उनके हटने के बाद फ्रेंचाइज़ी ने कई दिग्गज नामों पर विचार किया। लेकिन अब खबर है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इस रेस में सबसे आगे निकल आए हैं। ऐसे में उनकी आक्रामक सोच और युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की क्षमता राजस्थान को उन्हें चुनने के लिए मजबूर कर सकती है।
Also Read – एशिया कप से 10 दिन पहले कप्तान पर टुटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी जताया शोक
युवराज पहले ही जता चुके हैं कोचिंग की इच्छा
साथ ही बता दे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कई इंटरव्यूज़ में साफ कहा था कि उन्हें आईपीएल (IPL) या भारतीय टीम के साथ कोचिंग रोल में आना पसंद है। इसके अलावा वह हमेशा यह बताते आए हैं कि युवा खिलाड़ियों को सही अनुशासन और मानसिक मजबूती देना ही उनकी प्राथमिकता होगी। शायद यही वजह है कि शुबमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी उनके अंडर ट्रेनिंग लेकर आज भारतीय टीम के सितारे बने हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए क्यों फिट हैं युवराज?
राजस्थान रॉयल्स (RR) हमेशा से ही युवाओं को मौका देने के लिए जानी जाती है। जिसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों ने इस टीम से अपने करियर को नई दिशा दी। ऐसे में अब अगर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टीम की कमान बतौर कोच मिलती है, तो यह युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो सकता है। क्यूंकि उनका अनुभव, मैच फिनिश करने का अंदाज और ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल बनाने की क्षमता राजस्थान को एक खतरनाक टीम बना सकती है।
10 करोड़ रुपये की फीस और बड़ा दांव
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि राजस्थान रॉयल्स युवराज सिंह को 10 करोड़ रुपये फीस देने को तैयार है। बता दे यह किसी भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल (IPL) में कोचिंग के लिए मिलने वाली सबसे बड़ी रकमों में से एक होगी। लिहाज़ा साफ है कि फ्रेंचाइज़ी युवराज (Yuvraj Singh) पर बड़ा दांव लगाने जा रही है और चाहती है कि उनका अनुभव सीधे तौर पर टीम की जीत में तब्दील हो।
एशिया कप से जुड़ा कनेक्शन
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स के साथ जुड़ता रहा है। बता दे 2008 के एशिया कप में उनके दमदार प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है। शायद यही कारण है कि जब भी एशिया कप या आईसीसी (ICC ) टूर्नामेंट्स की चर्चा होती है, युवराज (Yuvraj Singh) का नाम सबसे पहले आता है। ऐसे में अब उनकी कोचिंग पारी अगर शुरू होती है तो उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने मैदान पर जादू दिखाया था, उसी तरह राजस्थान रॉयल्स (RR) को भी सफलता दिलाएंगे।
Also Read – Pakistan के चीफ सिलेक्टर ने दी Team India को ‘गीदड़ भभकी’, बोला ‘उन्हें आसानी से धोएंगे….’