Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

युवराज सिंह या अभिषेक शर्मा कौन ज्यादा बड़ा सिक्सर किंग? जानें टी20I में गुरु या चेला कौन किस पर भारी

युवराज सिंह या Abhishek Sharma कौन ज्यादा बड़ा सिक्सर किंग? जानें टी20I में गुरु या चेला कौन किस पर भारी

Yuvraj Singh vs Abhishek Sharma: भारतीय टीम का टी20 में अंदाज बदल चुका है और अब बल्लेबाज बेख़ौफ़ होकर खेल रहे हैं। इस काम को सबसे ज्यादा अंजाम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा दे रहे हैं। अभिषेक ने अपने डेब्यू के बाद से तबाही मचाने का काम किया है और उनकी हर तरफ बात हो रही है।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पारी की पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलना शुरू कर देते हैं और उन्हें नया सिक्सर्स किंग माना जा रहा है। अभी तक यह टैग युवराज सिंह के नाम था, जिन्हें अभिषेक का गुरु भी माना जाता है। ऐसे में इन दोनों में ज्यादा बड़ा सिक्सर्स किंग है, यह बहस भी देखने को मिल रही है, इसका जवाब हम आपको इनके आंकड़े बताकर देने जा रहे हैं।

छक्कों के मामले में युवराज सिंह के T20I आंकड़े

युवराज सिंह या Abhishek Sharma कौन ज्यादा बड़ा सिक्सर किंग? जानें टी20I में गुरु या चेला कौन किस पर भारी

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को भारत की टी20 में कामयाबी में काफी अहम माना जाता है। जब भारत ने इस फॉर्मेट को खेलना शुरू किया था, तब युवराज मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों का हाल बेहाल कर देते थे। युवराज जिस अंदाज में छक्के लगाते थे, वो फैंस को काफी रास आते थे।

वहीं, जब उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के मारे तो फैंस उन्हें सिक्सर्स किंग के नाम से पुकारने लगे। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 58 टी20 मुकाबलों की 51 पारियों में 863 गेंदों का सामना किया और 74 छक्के जड़े। इस तरह टी20 इंटरनेशनल में युवराज का प्रति छक्का औसत 11.66 गेंद है

छक्कों के मामले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के T20I आंकड़े

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किए हुए अभी पूरे दो साल भी नहीं हैं लेकिन वो फैंस के लिए नए सिक्सर्स किंग बनकर उभर चुके हैं। अभिषेक का बेखौफ किसी भी गेंदबाज के लिए डरावना साबित हो सकता है। उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज के साथ-साथ मल्टी-नेशन टूर्नामेंट एशिया कप में भी अपना जलवा दिखाया था। वहीं, हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर, इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए दूसरा सबसे तेज पचासा बनाया था।

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अभी तक 37 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और इस दौरान 36 पारियों में 650 गेंदों का सामना करते हुए 86 छक्के लगाए हैं। यानी उनका प्रति छक्का औसत 7.55 है। इससे साफ़ पता चलता है कि हर सात गेंदों के बाद अभिषेक शर्मा एक सिक्स हिट करते हैं।

युवराज सिंह या अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  कौन ज्यादा बड़ा सिक्सर किंग?

ऐसे में सवाल ये है कि युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  में बड़ा सिक्सर किंग कौन है, तो दोनों के आंकड़ों की तुलना करने पर साफ़ कहा जा सकता है कि इस मामले में अभिषेक अपने गुरु पर भारी पड़ते हैं। युवराज जहां हर 11 गेंद के बाद छक्का लगाते हैं, वहीं अभिषेक आठवीं गेंद पर छक्का लगाते हैं। इसके अलावा अभिषेक के छक्कों की संख्या भी युवराज से ज्यादा है।

हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अलग-अलग समय के हैं। युवराज उस समय ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेले, जब 200 का स्कोर बहुत मुश्किल होता था और खेलने का अंदाज भी उतना आक्रामक नहीं था। वहीं, आज के दौर में 250 का स्कोर भी बौना साबित हो जाता है, क्योंकि विकेट भी पहले से फ़्लैट हो चुके हैं और बाउंड्री भी अब छोटी हो गई हैं। हालांकि, इससे यह बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता है कि अभिषेक के अंदर काबिलियत नहीं है या उनके आंकड़े गलत हैं। आंकड़ों के आधार पर तो अभिषेक ही भारत के नए सिक्सर किंग हैं।

FAQs

युवराज और अभिषेक में से कौन छक्का लगाने के लिए प्रति गेंद औसत कम लेता है?
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से कितने अधिक छक्के लगाए हैं?
12

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह दोनों में से कौन ज्यादा अमीर? जानें दोनों की कुल नेटवर्थ में अंतर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!