Yuvraj Singh: टीम इंडिया (Team India) एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का फाइनल मुकाबला खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ एक इंडियन टीम ने हाल ही में एक टी20 मुकाबले में युवराज सिंह की तूफानी पारी की मदद से मुकाबले में जीत अर्जित की. अगर आप भी उस मुकाबले और उस मुकाबले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के द्वारा खेली गई बवंडर पारी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.
इंडिया मास्टर्स से खेलते हुए युवराज सिंह ने खेली बवंडर पारी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में हाल ही में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच में मुकाबला खेला गया. उस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 20 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए.
टीम इंडिया ने महज 7 रनों से जीता मुकाबला
इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए 254 रनों का लक्ष्य सेट किया था लेकिन वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने भी अपने पारी के 20 ओवर में 246 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था. जिसके चलते टीम इंडिया (Team India)ने इस मुकाबले में महज 7 रनों से जीत अर्जित की और टूर्नामेंट के प्ले ऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया. वहीं वेस्टइंडीज की टीम से टॉप स्कोरर की बात करें तो उनकी टीम से ड्वेन स्मिथ ने 79 रनों की पारी खेली.
सचिन की जगह युवराज सिंह थे टीम के कप्तान
इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग में इंडियन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कंधो पर है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में सचिन टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. जिस कारण से टीम इंडिया (Team India) के लिए उस मुकाबले में कप्तानी का जिम्मा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के कंधो पर था.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन खेल जगत में पसरा मातम, खेलते-खेलते ही हार्ट अटैक से हो गई मौत