टीम इंडिया के सर्वकालीन श्रेष्ठतम ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम क्रिकेट के मैदान में कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। युवराज सिंह इस समय क्रिकेट के ऊपर बारीकी से नजर रखते हैं और हालिया घटित हो रही घटनाक्रम के ऊपर बयान भी देते हैं।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से हाल ही में एक टीवी प्रेजेंटर को इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान इन्होंने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 का जिक्र किया था। इस टीम में इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी थी और इसके साथ ही इन्होंने भारतीय टीम के कई खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दिया था।
Yuvraj Singh ने नहीं दिया दिग्गज खिलाड़ियों को जगह
दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरव्यू के दौरान जिस प्लेइंग 11 का जिक्र किया था उस प्लेइंग 11 में इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इसके साथ ही इन्होंने भारतीय टीम के 3 दिग्गज खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया। इन्होंने अपनी टीम में सफलतम भारतीय कप्तान एमएस धोनी को शामिल नहीं किया है और इसके साथ ही इन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए काल का पर्याय बनने वाले वीरेंद्र सहवाग को भी इन्होंने इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरव्यू के दौरान जिस प्लेइंग 11 को चुना था उसमें इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया है। युवराज ने अपनी टीम में भारत से सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका से इन्होंने एबी डिविलियर्स को चुना है और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी टीम में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से इन्होंने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा को शामिल किया है तो वहीं श्रीलंकाई स्पिनर्स मुथैया मुरलीधरण को भी इन्होंने टीम में शामिल किया है और पूर्व इंग्लिश कैप्टन एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है। जबकि 12 वें खिलाड़ी के रूप में इन्होंने खुद को चुना है।
युवराज सिंह के द्वारा चुनी हुई ऑलटाइम प्लेइंग 11
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम, और युवराज सिंह (12वें खिलाड़ी)।
इसे भी पढ़ें – बुमराह के बाद एक और बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये खूंखार गेंदबाज भी हुआ चोटिल