Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘खुशी होती अगर वो उस दौरान ही मर जाता..’, वर्ल्डकप जिताने वाले युवराज के बारे में पिता ने दिया ये बयान

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गिनती शानदार खिलाड़ियों में की जाती है और इन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं। युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 और टी20 वर्ल्डकप 2007 में शानदार खेल दिखाया था और इनके प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम को जीत मिल पाई थी।

हाल ही में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह ने अपने बेटे के बारे में कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है। अब इस समय योगराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Yuvraj Singh के बारे में पिता ने दिया बड़ा बयान

Yuvraj Singh

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह अक्सर ही मीडिया पर अपने बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में योगराज सिंह ने एक बार फिर से एक बड़ा बयान दिया है और मीडिया पर इनके बयान की चर्चा की जा रही है।

योगराज सिंह ने कहा कि, ‘युवराज जिस वक्त क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 में खेल रहा था उस वक़्त वो कैंसर से जूझ रहे थे और मुझे खुशी होती कि, वो मैदान में खेलते हुए मर जाते’। अब एक पिता से अपने बेटे के बारे में ऐसा बयान सुनकर सभी लोग बेहद ही मायूस हो गए हैं।

‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने थे Yuvraj Singh

टीम इंडिया के लिए क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और इसी वजह से इन्हें आईसीसी के द्वारा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया था। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 8 पारियों में 90.50 की औसत और 86.19 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 5.05 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह को 4 मैचों में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी खेलकर रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये 2 भारतीय खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, देश को जिताए कई मैच 

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!