Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Yuvraj Singh की बहन को Team India में मिली जगह, अब अपने भाई की तरह भारत को बनाएगी चैंपियन

Yuvraj Singh's sister got a place in Team India, now India will make Amarjot Kaur a champion like her brother

Yuvraj Singh: भारत को अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई मैचों में जीत दिलाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बहन की भी अब टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो गई है और वह हमें आने वाले समय में लगातार इंडियन टीम की ओर से खेलते दिखाई देने वाली हैं। तो आइए जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी और क्या है सारा मामला।

Yuvraj Singh के बहन की हुई टीम इंडिया में एंट्री

बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बहन अमरजोत कौर (Amarjot Kaur) का टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया है और वह इंडिया को ट्रॉफी जिताने की भरपूर कोशिश करते दिखाई देने वाली है। हालांकि उनका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं बल्कि भारतीय पैडल टीम में हुआ है।

पैडल टीम की मेजबानी करेंगी अमरजोत कौर

Yuvraj Singh sister amarjot kaur

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विनर युवराज सिंह की सौतेली बहन अमरजोत कौर जिनको एमी बुंदेल के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें एशिया पैसिफिक पैडल कप 2025 (Asia Pacific Padel Cup 2025) (APPC 2025) के लिए इंडियन पैडल टीम का हिस्सा बनाया गया है और वह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करने के लिए काफी ज्यादा खुश हैं।

एमी बुंदेल के लिए यह काफी बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है और उन्होंने इस अवसर को अपनी जर्नी में एक ‘अविश्वसनीय पल’ बताया है। इससे उनके एक्साइटमेंट और डेडीकेशन लेवल का पता चलता है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट

टीम में शामिल हैं कई युवा और अनुभव खिलाड़ी

एशिया पैसिफिक पैडल कप 2025 का आयोजन अगस्त के महीने में मलेशिया के कुआंलालपुर में होने जा रहा है और इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई अनुभवी और युवाओं को मौका मिला है। सभी खिलाड़ी अपनी तेज सर्विसिज, तेज रैली और स्ट्रैटेजिक स्मैश के लिए जाने जाते हैं। आयोजकों की मानें तो यह टूर्नामेंट एशिया का सबसे बड़ा पैडल इवेंट होने वाला है, जिसमें कई लीडिंग टीमें भाग ले रही हैं।

योगराज सिंह के दूसरी पत्नी की बेटी हैं अमरजोत कौर

बताते चलें कि अमरजोत कौर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की दूसरी पत्नी नीना बुंदेल की बेटी हैं और वह चंडीगढ़ में रहती हैं। टेनिस में अपना करियर बनाने के साथ-साथ पैडल में भी अवसर तलाश रही हैं। उनके परिवार में उनके सगे भाई विक्टर सिंह के अलावा सौतेले भाई युवराज सिंह और जोरावर सिंह शामिल हैं।

अमरजोत और अपनी मां की तरह ही काफी खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर उनके 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

कौनसा खेल है पैडल?

अगर आप लोग सोच रहे हैं कि पैडल कौन सा खेल है। तो बता दें कि यह एक रैकेट खेल है, जो टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण माना जाता है और मुख्य रूप से डबल्स में खेला जाता है। इसका कोर्ट टेनिस कोर्ट से छोटा होता है। ये लगभग 20 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा और इसके चारों ओर कांच की जालीदार दीवारें होती हैं, जिससे गेंद टकराने के बाद भी खेल में बनी रहती है।

FAQs

अमरजोत कौर कौन हैं?

अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं, जोकि पैडल खेलती हैं।

युवराज सिंह की बहन का क्या नाम है?

युवराज सिंह की बहन का नाम अमरजोत कौर है, जोकि पैडल खेलती हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से Jasprit Bumrah हुए रुल्ड आउट, साथ में चोट के चलते ये 2 खिलाड़ी भी नहीं ले पाएंगे हिस्सा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!