Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सोशल मीडिया पर सुनाया युवराज की पत्नी हेजल कीच ने अपना दुःख-दर्द, बोली ‘बहुत हो गया अब युवी की छुट्टी…’

Yuvraj Singh's wife, Hazel Keech, shared her pain and suffering on social media, saying, "Enough is enough, it's time for Yuvi to take a break..."

Yuvraj Singh and Hazel Keech: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े चेहरों में से एक युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें वह अपना दुखड़ा सुनाते नजर आईं। वीडियो में वह युवी से परेशान होकर उसकी बुराई करते नजर आईं।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह बवाल मचा हुआ है। तो आइए जान लेते हैं क्या है सारा मामला और किस वजह से हेजल कीच को सोशल मीडिया पर अपना दुःख जाहिर करना पड़ा।

हेजल कीच ने जाहिर किया अपना दुःख

बॉलीवुड स्टार और भारतीय स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच ने बीते दिन एक वीडियो साझा की और वीडियो में वो कहते नजर आईं कि उन्हें बदला लेना है युवी ने उन्हें परेशान करके रख दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे बदला लेना है, मैं युवी से पूरी तरह से तंग आ चुकी हैं, हर जगह पीछे पीछे होता है, घर के अंदर घर के बाहर। जहां जाओ वहां युवी, बहुत हो गया यार…अब युवी की तो छुट्टी।

Yuvraj Singh के लिए परेशान होने लगे थे फैंस

हेजल कीच के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपने चहिते सुपरस्टार युवराज सिंह को लेकर थोड़ा चिंता में हैं, क्योंकि युवराज सिंह वैसे भी काफी मजाकिया हैं और अगर उन्होंने मजाक-मजाक में ही सही लेकिन हेजल को परेशान किया है तो उनकी खेर नहीं।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है न ही तो दोनों अलग हो रहे हैं और न ही दोनों में कोई अनबन हुई है। हेजल कीच ने यह वीडियो युवी मतलब युवराज सिंह के लिए नहीं बल्कि सूरज की UV रेज़ की छुट्टी करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: ‘वो 2 टीमें 300 बनाएगी…’ रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 2 टीमें करेंगी 300 रन का स्कोर पार

पति देव को बताया प्यारा

Yuvraj Singh and Hazel Keech
Yuvraj Singh and Hazel Keech

दरअसल, हेजल कीच ने रिसेंटली एक और वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह बता रही हैं कि वह अपने पति युवराज सिंह से नहीं बल्कि सूरज की रोशनी UV रेज से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि युवराज तो काफी ज्यादा प्यारे हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने युवराज से पब्लिकली माफी भी मांगी।

मालूम हो कि यह सब एक एड की मार्केटिंग के लिए था, क्योंकि अपने हालिया वीडियो में वह एक सनस्क्रीन का भी प्रमोशन करते नजर आईं। ज्ञात हो कि इन दोनों स्टार्स ने साल 2016 में हिंदू और सिख रीति रिवाजों से शादी की थी। इस समय दोनों एक लड़की और लड़के के माता-पिता हैं। अक्सर दोनों बच्चों संग मस्ती करते भी नजर आते रहते हैं और इस पुरे परिवार की जुगलबंदी लोगों को काफी पसंद भी आती है।

FAQs

युवराज सिंह और हेजल कीच ने कब शादी की थी?

2016

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, तूफानी गेंदबाजी से मचाया कहर, पिता सचिन को किया गौरवान्वित

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!