IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ऑक्शन आज से महज 5 दिनों बाद होने जा रहा है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है। इस ऑक्शन के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, चूंकि इस ऑक्शन में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है।
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान जिन भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है उनमें एक नाम युवराज का भी हैं, जिन्होंने महज 30 लाख रुपये में खुद को रजिस्टर किया है।
IPL 2025 ऑक्शन में युवराज पर भी लगेगी बोली
बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से कुल 574 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। यानी कि इन 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। आगामी आईपीएल ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी उनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों के साथ तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी हैं। 366 भारतीय खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी 23 वर्षीय युवराज चौधरी (Yuvraj Chaudhary) हैं।
युवराज चौधरी ने आगामी ऑक्शन में खुद को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। ऐसे में देखना होगा कि उनपर कितने की बोली लगेगी। युवराज के मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो वह आसानी से 2-3 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं।
2-3 करोड़ में बिक सकते हैं युवराज चौधरी
दरअसल, युवराज चौधरी एक बैटिंग ऑल राउंडर हैं, जोकि जरूरत पड़ने पर बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी कहर ढाने का काम करते हैं। युवराज ने अपने अंतिम 5 मैचों में 1 शतक के साथ ही साथ 2 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 158 रहा है, जोकि उन्होंने उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ बनाया है। ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन को देखने हुए उनपर 2-3 करोड़ रुपये तक की बोली लगना तय है।
युवराज चौधरी का क्रिकेट करियर
23 वर्षीय युवा ऑल राउंडर युवराज चौधरी ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों की 14 पारियों में 158 के बेस्ट स्कोर के साथ 583 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2अर्धशतक भी जड़ा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 44.84 का रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 11 लिस्ट ए मैचों में 225 रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 10 मैच में 244 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने रेड बॉल से 2 जबकि वाइट बॉल से 11 विकेट भी लिए हैं।
यह भी पढ़ें: वनडे में भारत के उपकप्तान का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह को नजरंदाज कर गंभीर ने अपने चहेते को सौंपी कमान