भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें 18 करोड़ की कीमत में नीलामी में खरीदा गया था। युजवेन्द्र चहल का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है और ये आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
आईपीएल 2025 में युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं और
चेन्नई के खिलाफ चेपॉक के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में इन्होंने हैट्रिक लेकर चेन्नई की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है। चहल की हैट्रिक के बाद सोशल मीडिया पर लोग इनकी सराहना कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Yuzvendra Chahal ने चेन्नई के खिलाफ झटकी हैट्रिक
Yuzvendra Chahal became extremely dangerous after divorce, created history in IPL by taking a hat-trick, third Indian player to do so
पंजाब किंग्स के बेहतरीन स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी गेंदबाजी से आईपीएल 2025 में कहर ढा रहे हैं और इस बार इनके हत्थे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेपॉक के स्पिन फ़्रेंडली पिच में चढ़ी। इस मुकाबले में इन्होंने ओवर में हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं। हैट्रिक के दौरान इन्होंने अपना पहला शिकार दीपक हुडा को बनाया और इसके बाद गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी इन्होंने अपने शिकंजे में कसा। इसके बाद इन्होंने स्पिनर नूर अहमद को भी चलता किया। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को भी इन्होंने अपनी गेंदबाजी में आउट किया है।
𝙒.𝙒.𝙒 🤯
First hat-trick of the season 😍
Second hat-trick of his IPL career 🫡
Yuzvendra Chahal ने दूसरी मर्तबा झटकी आईपीएल हैट्रिक
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक के बाद अब युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम आईपीएल में 2 हैट्रिक हो गई हैं। इसके पहले चहल ने आईपीएल में हैट्रिक साल 2022 में ली थी और ये अब 2 या 2 से अधिक हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में 3 तो वहीं बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह के नाम आईपीएल में 2 हैट्रिक दर्ज हैं।
इस खास रिकॉर्ड को भी Yuzvendra Chahal ने किया अपने नाम
भारतीय लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हैट्रिक के साथ ही कई अन्य रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया है। अब ये आईपीएल में सबसे अधिक एक पारी में 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। चहल ने आईपीएल में 9 मर्तबा ऐसा कारनामा किया है और इसके साथ ही अब चहल ने 2 मर्तबा आईपीएल में एक ओवर में 4 विकेट भी झटके हैं।