Dhanashree – पाठकों! भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की शादी हमेशा से सुर्खियों में रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे। लेकिन अफ़सोस 2025 में इनका रिश्ता टूट गया और दोनों के बीच तलाक हो गया।
पर अब रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में धनश्री (Dhanashree Verma) ने अपने रिश्ते को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। असल में उन्होंने साफ कहा कि शादी के महज दो महीने बाद ही उन्हें एहसास हो गया था कि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। तो क्या है ये पूरा मामला आइये विस्तार में जानते है।
धनश्री : ‘पहले साल ही समझ आ गया था, पकड़ा दूसरे महीने’
आपको बता दे शो में जब एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने धनश्री (Dhanashree Verma) से सवाल पूछा – “कब आपको महसूस हुआ कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा, यह गलती हो गई?” तो इस पर धनश्री (Dhanashree Verma) ने बिना झिझक जवाब दिया – “पहले साल ही… दूसरे महीने में ही पकड़ लिया था।”
Also Read – Bigg Boss 19 में एंट्री लेंगी अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा? टूटे रिश्ते के राज़ लाएंगे घर में तूफान!
धनश्री (Dhanashree Verma) का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। और तो और इस बयान से साफ हो गया कि उनके रिश्ते की नींव शुरुआत से ही हिल चुकी थी और शादी टिक नहीं पाई।
एलिमनी पर भी तोड़ी चुप्पी
साथ ही तलाक के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा हो रही थी कि धनश्री (Dhanashree Verma) को एलिमनी (Alimony) मिली है। लेकिन शो में उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा –
“ऑफिशियली हमें अलग हुए लगभग एक साल हो गया है। यह जल्दी हुआ क्योंकि यह आपसी सहमति से हुआ था।
जब तलाक म्यूचुअल था तो एलिमनी की बात ही नहीं आती। लोग अपनी तरफ से कहानियां बनाते हैं, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि सिर्फ उन लोगों को सफाई दो जो मायने रखते हैं। बाकियों को समझाना वक्त की बर्बादी है।”
रिश्ते की लंबाई और दर्द
और तो और धनश्री (Dhanashree Verma) ने बताया कि शादी टूटने से पहले वह और चहल करीब 4 साल तक शादीशुदा जिंदगी जी चुके थे। बता दे शादी से पहले दोनों ने लगभग 6-7 महीने डेटिंग की थी। लेकिन अफ़सोस जब रिश्ते में दरार आई तो उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा।
धनश्री (Dhanashree Verma) ने कहा – “सोशल मीडिया पर जब झूठी बातें फैलती हैं तो बुरा लगता है। सबसे ज्यादा दर्द इस बात का हुआ कि उसने ऐसा क्यों किया? फिर भी मैं हमेशा उसकी इज्जत बनाए रखूंगी। अब मुझे लगता है कि मैं शायद किसी और को डेट ही नहीं कर पाऊंगी।”
शो में इमोशनल ब्रेकडाउन
इतना ही नहीं राइज एंड फॉल शो के दौरान धनश्री (Dhanashree Verma) कई बार इमोशनल भी हुईं। क्यूंकि एक एपिसोड में को-कॉन्टेस्टेंट अकृति नेगी ने उन्हें बताया कि एक्ट्रेस आहना कुमरा उनके बारे में गलत बातें कर रही हैं। और तो और आहना ने कथित तौर पर कहा था कि धनश्री “पुरुषों से चिपकती हैं”। यह सुनकर धनश्री (Dhanashree Verma) टूट गईं और कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं।
लॉकडाउन की लव स्टोरी, विवादों में अंत
याद दिला दे धनश्री (Dhanashree Verma) और चहल की लव स्टोरी कोविड-19 लॉकडाउन 2020 में शुरू हुई थी। उस वक्त धनश्री (Dhanashree Verma) ऑनलाइन डांस क्लासेस लेती थीं और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। फिर मुलाकात दोस्ती में बदली और उसी साल शादी भी हो गई। लेकिन अफ़सोस 2025 में यह रिश्ता विवादों और आरोपों के बीच खत्म हो गया।
Also Read – ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार्दिक पांड्या बाहर, अब धोनी का खास चेला स्क्वाड में करेगा रिप्लेस