Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं बीता है और आगे भी उनके लिए काफी मुश्किल आ रही है।
पहले तो उन्हें अपने प्रोफेशनल करियर में झटका मिला और इसके बाद अब पर्सनल लाइफेक भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अब वो बड़ा कदम उठा सकते है और अब भारत छोड़कर इस देश के लिए खेल सकते है। तो चलिए जानते हैं कि यूजी चहल किस देश के लिए खेल सकते है।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Yuzvendra Chahal
यूजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। हालांकि वो 2024 के टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और वो सिर्फ बेंच में बैठकर ही चैंपियन बन गए थे।
हालांकि उसके बाद भी जब युवा गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है और नए नए स्पिनर्स को ट्राय किया जा रहा है तब उन्हें नजरअंदाज कर दिया जा रहा है जिसके चलते अब वो भारत की जगह पर इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आ सकते है।
काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं चहल
यूजी चहल अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते है। चहल ने पिछले साल भी काउंटी खेल था और उसमें उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उन्होंने पिछले साल भी नॉर्थहैंपटनशायर के लिए काउंटी खेल था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से वहां पर सबको काफी प्रभावित किया था इसलिए वो इस बार भी काउंटी खेल सकते है। इस बार भी वो अपना करार नॉर्थहैंपटनशायर के साथ कर सकते है।
2023 के बाद से टीम से बाहर हैं चहल
दरअसल चहल को अब टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिल रहा है इसलिए वो काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है। चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे है।