Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से स्क्वाड से बाहर किया जा रहा है। इन्हें आखिरी मर्तबा साल 2024 के टी20 वर्ल्डकप की स्क्वाड में शामिल किया गया था। इसके बाद से ही ये भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें अब भारतीय टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में हाल ही में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम से कागतर बाहर रहने के बाद अब इन्होंने विदेश में खेलने का फैसला कर लिया है।

Yuzvendra Chahal ने किया इस देश में खेलने का फैसला

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, अब इन्होंने विदेशी टीम के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया है। असल बात यह है कि इस 34 साल के स्पिनर ने काउंटी खेलने का फैसला किया है और इन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के साथ साल 2025 के सीजन के लिए करार किया है। ये नॉर्थम्पटनशायर के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

 आईपीएल के बाद Yuzvendra Chahal बनेंगे नॉर्थम्पटनशायर की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा

टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साल 2025 के समर सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशायर के साथ जुड़ने का फैसला किया है। ये 25 मई के बाद नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे और 25 मई तक ये आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए अपनी सेवाएं देते हुए दिखाई देंगे। इन्होंने साल 2024 में भी नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी सीजन में हिस्सा लिया था।

बेहद ही शानदार है चहल का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इस दौरान इन्होंने 41 मैचों की 65 पारियों में 33.79 की औसत से 115 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, तो जायसवाल कप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...