Yuzvendra Chahal: भारत के स्टार स्पिनर्स में शुमार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को हमेशा से नजरअंदाज किया जाता रहा है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला था और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया है।
इस वजह से वह अब गुस्से में भारत छोड़ विदेशी टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) किस विदेशी टीम का हाथ थाम सकते हैं।
इस टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं Yuzvendra Chahal
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इंग्लैंड में खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि वह इंग्लैंड में इंग्लैंड टीम के लिए नहीं बल्कि इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं। 34 वर्षीय युजी चहल काउंटी की बेहतरीन टीमों में से एक नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। ज्ञात हो कि वह इस टीम के लिए पहले भी खेल चुके हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए पहले भी खेल चुके हैं चहल
मालूम हो कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते साल इस टीम के साथ जुड़े थे और उन्होंने इस टीम के लिए कुल 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। ऐसे में वह वापस से नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा सकते हैं और खेलते दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी उन्हें बीसीसीआई टीम इंडिया में मौका नहीं दे रही है।
साल 2023 के बाद से नहीं खेले हैं एक भी मैच
34 वर्षीय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम भारत की ओर से वनडे में 121 और टी20 में 96 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उनका लगभग हर एक आईपीएल सीजन कमाल का रहता है। मगर इसके बावजूद साल 2023 के बाद से उन्हें भारत के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
उन्होंने फर्स्ट क्लास में 115, ओवरऑल 50 ओवर्स क्रिकेट में 219 और टी20 क्रिकेट में 364 विकेट लिए हैं। ज्ञात हो कि चहल इस समय भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार होने के साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।