भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जब से उनका धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है तब से वह और ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।
एक बार फिर वह सोशल मीडिया में हर किसी की फीड में ट्रेंड कर रहे हैं और इस बार उनके ट्रेंड होने का कारण है उनका खुद का कमेंट, जो कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किया है।
इस पोस्ट पर Yuzvendra Chahal ने किया कमेंट

दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) धनश्री वर्मा से तलाक के बाद कई बार RJ महावेश के साथ नजर आए और दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे प्यार का नाम दिया और रिसेंटली दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ब्रेकअप की खबरें जोरों पर हैं।
हालांकि मामला यहीं नहीं हुआ और रिसेंटली चहल को बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी शेफाली बग्गा के साथ नजर आए। लोगों ने चहल का नाम उनके साथ जोड़ दिया और लोग कह रहे हैं कि शेफाली और चहल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इसी सब के बिच विजय क्रिएशन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करू का पोस्टर साझा किया गया, जिसमें कपिल की जगह चहल हैं और तीन हीरोइन की जगह धनश्री वर्मा, RJ महावेश और शेफाली बग्गा हैं। इसी पोस्ट पर चहल ने कमेंट कर चर्चा को और हवा दे दी है।
क्रिकेटर Yuzvendra Chahal की एक AI तस्वीर वायरल हो रही है जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।
Instagram पर वायरल तस्वीर जिसमें Chahal को एक मूवी पोस्टर ‘किस किसको प्यार करूं’ के साथ दिखाया गया है।
इस तस्वीर में चहल के साथ Rj Mahvash, शेफाली बग्गा और धनश्री को दिखाया गया है।
अब… pic.twitter.com/hPzmg31Rxq
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 31, 2026
चहल ने किया ये कमेंट
युजवेंद्र चहल ने पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा दो-तीन रह गई एडमिन अगली बार थोड़ी और बैटर रिसर्च करना। बता दें कि चहल ने इसमें हंसने का इमोजी भी यूज किया और लोग इसे उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कह रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इसको लेकर चहल को ट्रोल भी कर रहे हैं।
नए रोल में नजर आ रहे हैं युजवेंद्र चहल
मालूम हो कि युजवेंद्र चहल को एक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। इस वजह से अब उन्होंने एक नया करियर ऑप्शन शुरू कर दिया है। वह इन दिनों कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं और लोगों को उनकी कमेंट्री काफी पसंद भी आ रही है।
साल 2016 से लेकर 2024 तक चहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 152 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्हें कुल 217 विकेट प्राप्त हुए। वह भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं।
FAQs
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कब हुआ था?
यह भी पढ़ें: सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली