Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘किस किसको प्यार करू’ मीम्स पर चहल ने खुद किया कमेन्ट, कहा ‘2-3 अभी बाकी रह गई…’

Yuzvendra Chahal himself commented on the 'Who should I love?' memes, saying, "2-3 more are still left..."

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जब से उनका धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है तब से वह और ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।

एक बार फिर वह सोशल मीडिया में हर किसी की फीड में ट्रेंड कर रहे हैं और इस बार उनके ट्रेंड होने का कारण है उनका खुद का कमेंट, जो कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किया है।

इस पोस्ट पर Yuzvendra Chahal ने किया कमेंट

Yuzvendra Chahal himself commented on the 'Kis Kisko Pyaar Karu' meme
Yuzvendra Chahal himself commented on the ‘Kis Kisko Pyaar Karu’ meme

दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) धनश्री वर्मा से तलाक के बाद कई बार RJ महावेश के साथ नजर आए और दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे प्यार का नाम दिया और रिसेंटली दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ब्रेकअप की खबरें जोरों पर हैं।

हालांकि मामला यहीं नहीं हुआ और रिसेंटली चहल को बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी शेफाली बग्गा के साथ नजर आए। लोगों ने चहल का नाम उनके साथ जोड़ दिया और लोग कह रहे हैं कि शेफाली और चहल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इसी सब के बिच विजय क्रिएशन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करू का पोस्टर साझा किया गया, जिसमें कपिल की जगह चहल हैं और तीन हीरोइन की जगह धनश्री वर्मा, RJ महावेश और शेफाली बग्गा हैं। इसी पोस्ट पर चहल ने कमेंट कर चर्चा को और हवा दे दी है।

यह भी पढ़ें: PAK vs AUS, 2nd T20I MATCH PREDICTION: दूसरा टी20 इस टीम का जीतना पक्का, इस बार 160 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

चहल ने किया ये कमेंट

युजवेंद्र चहल ने पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा दो-तीन रह गई एडमिन अगली बार थोड़ी और बैटर रिसर्च करना। बता दें कि चहल ने इसमें हंसने का इमोजी भी यूज किया और लोग इसे उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कह रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इसको लेकर चहल को ट्रोल भी कर रहे हैं।

नए रोल में नजर आ रहे हैं युजवेंद्र चहल

मालूम हो कि युजवेंद्र चहल को एक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। इस वजह से अब उन्होंने एक नया करियर ऑप्शन शुरू कर दिया है। वह इन दिनों कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं और लोगों को उनकी कमेंट्री काफी पसंद भी आ रही है।

साल 2016 से लेकर 2024 तक चहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 152 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्हें कुल 217 विकेट प्राप्त हुए। वह भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं।

FAQs

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कब हुआ था?

आधिकारिक तलाक 20 मार्च 2025

यह भी पढ़ें: सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!