Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया. जहां पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है.
वहीं दूसरी तरफ दुबई के मैदान पर कई सेलिब्रिटी मुकाबले का आनंद लेते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच ब्रॉडकास्टर ने जब स्टैंड की तरफ कैमरा दिखाया तो उसमें टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी नजर आए लेकिन चहल इस मुकाबले में अकेले नहीं बल्कि एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए चहल
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी फाइनल में भारतीय टीम को चीयर्स करते नजर आए. हालांकि, फैंस का ध्यान चहल से ज्यादा उनके साथ बैठी एक मिस्ट्री गर्ल ने खींचा. जिसके बाद चहल और उस मिस्ट्री गर्ल के बीच में प्रेम प्रसंग की बातें सामने आ रही है.
Yuzvendra Chahal progress 😂😅😀#ChampionsTrophy2025 #INDvsNZ pic.twitter.com/zqLglElHJZ
— M Moond (@mmoond_) March 9, 2025
कौन है चहल के साथ दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल?
अगर आप जानना चाहते है कि युजवेंद्र चहल के साथ दुबई के मैदान पर नजर आई मिस्ट्री गर्ल कौन है? वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश (RJ Mahvash) है. उनकी बात करें तो वो वह सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक जानामाना नाम हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ भी एक विज्ञापन में काम किया हुआ है.
धनश्री से जल्द होने वाला है चहल का तलाक
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ हफ्तों से अपने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है और दोनों का केस इस समय बांद्रा के फैमिली कोर्ट में है और जल्द ही चहल और धनश्री तलाक का आधिकारिक ऐलान कर सकते है.
यह भी पढ़े: इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर रन बनाता ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में आ जाते ही हो जाती हवा टाइट