Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन के लचर प्रदर्शन पर भड़के चहल, टीम इंडिया से बाहर करने की उठाई मांग

Sanju Samson के लचर प्रदर्शन पर भड़के चहल, टीम इंडिया से बाहर करने की उठाई मांग

Yuzvendra Slams Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन का अभी तक खराब प्रदर्शन ही देखने को मिला है और इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्लेइंग 11 में उनकी दावेदारी भी कमजोर होती नजर आ रही है। कुछ समय पहले काफी सारे फैंस और दिग्गज संजू की वकालत कर रहे थे लेकिन अब वो भी उनके खिलाफ नजर आ रहे हैं।

शुभमन गिल के ड्रॉप होने के बाद, संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था लेकिन अभी तक उन्होंने मिले मौकों को गंवाया ही है। इसी वजह से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी संजू की आलोचना की है।

युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को खराब प्रदर्शन को लेकर लताड़ा

Sanju Samson के लचर प्रदर्शन पर भड़के चहल, टीम इंडिया से बाहर करने की उठाई मांग

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर अक्सर उनके चाहने वाले ये कहते हैं कि उन्हें लगातार मौके नहीं मिले लेकिन अब मौके मिलने पर वो फ्लॉप साबित हो रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने भी संजू पर निशाना साधा है और उनके खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि अब दबाव का बहाना नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि आप इंटरनेशनल क्रिकेट में 10-12 से खेल रहे हैं।

जियोस्टार पर बोलते हुए चहल ने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) की बार-बार की असफलता को दबाव का नतीजा नहीं माना जा सकता, क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने कहा कि खुद को साबित करने के लिए चार मौके काफी थे और ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। चहल ने कहा कि सैमसन अपनी असफलता के लिए खुद जिम्मेदार होंगे, लेकिन टी20 विश्व कप अभी दूर है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर क्या बोले युजवेंद्र चहल?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 से पहले युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन को लेकर कहा,

“संजू सैमसन कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के मध्य क्रम से शुरुआत की, फिर सलामी बल्लेबाज बने। 10-12 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद दबाव कोई बहाना नहीं होना चाहिए। इस सीरीज में उन्हें चार मौके मिले। एक-दो मैचों में असफलता तो बर्दाश्त की जा सकती है, लेकिन तीन-चार मैचों में नहीं। उन्हें पता है कि ईशान किशन जैसा खिलाड़ी, जो बैकअप है और नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उनका इंतजार कर रहा है। संजू खुद को ही दोषी मानेंगे। उन्हें चार मौके मिले, लेकिन वे उनका फायदा नहीं उठा पाए।”

चहल ने आगे कहा,

“हालांकि, अभी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में कुछ दिन का समय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी भी एक मैच शेष है। अब सब टीम मैनेजमेंट की सोच पर निर्भर करता है। अगर उन्हें लगता है कि संजू ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं और ईशान तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सही फैसला यही होगा कि संजू को बेंच पर बैठा दिया जाए और ईशान किशन को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में उनकी जगह दी जाए।”

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चार पारियों में 40 रन ही बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 24 रन का है। वहीं, सीरीज में तीन मुकाबले खेलने वाले ईशान किशन ने बेहद आत्मविश्वास के साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 224 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं, जिसमें एक 76 रनों की पारी भी शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि 31 जनवरी को खेले जाने पांचवें टी20 में संजू को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।

FAQs

संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक कितने रन बनाए हैं?
40 रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 कब खेला जाना है?
31 जनवरी

यह भी पढ़ें: PAK vs AUS, 2nd T20I MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!