Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। इन्हें आखिरी बार साल 2024 के टी20 वर्ल्डकप के लिए चुनी गई टीम में भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा मौका दिया गया था। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी ये क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में ये लगातार हिस्सा ले रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है और एक मैच में तो इन्होंने 142 गेदों का सामना करते हुए टीम के लिए उपयोगी पारी खेली है।

Yuzvendra Chahal ने बल्लेबाजी से किया प्रभावित

4,4,4,4,… रणजी में 10वें नंबर पर उतरे युजवेंद्र चहल का कमाल, 142 गेंदों में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1

टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) हरियाणा की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मध्यप्रदेश और हरियाणा के दरमियान खेले गए मैच में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 142 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 2 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम 440 रनों के विशाल टोटल तक पहुँच पाई थी।

बेहद ही शानदार रहा है क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 41 प्रथम श्रेणी मैचों की 65 पारियों में 33.79 की औसत और 115 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 59 पारियों में 425 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन है।

भारतीय टीम में अब वापसी करना मुश्किल

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें भारतीय टीम में दोबारा कभी भी शामिल नहीं किया जाएगा। मैनेजमेंट के द्वारा अब भारतीय टीम में इनकी जगह पर रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! ईशान-भुवनेश्वर की सालों बाद वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...