Yuzvendra Chahal signed a contract with this team, will leave Team India and play for this country for the lure of Rs 1 crore

Yuzvendra Chahal: भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बीते काफी समय से टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा जरूर थे। मगर उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला।

इन्हीं सब चीजों के बीच अब खबर आ रही है कि उन्होंने एक दूसरे देश की टीम के साथ कांटेक्ट किया है और वह उस टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या सचमुच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) किसी और टीम के लिए खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Yuzvendra Chahal को नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका

Yuzvendra Chahal

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला था। तब से अब तक वह लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर ही चल रहे हैं। इन्हीं सब चीजों के बीच खबर आ रही है कि वह इंग्लैंड में नॉर्थहैम्पटनशायर क्रिकेट क्लब की ओर से खेल सकते हैं।

नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेल सकते हैं यूजी चहल

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इसी साल नॉर्थहैम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था और वह उसके लिए काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई दिए थे। यही नहीं बल्कि उन्हें वनडे कप के लिए भी टीम में चुना गया था। चहल ने नॉर्थहैम्पटनशायर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब खबरें आ रही है कि नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल सकते हैं।

खबरों के अनुसार नॉर्थहैम्पटनशायर ने उन्हें टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए भी टीम में शामिल करने का फैसला किया है और वह इसके आगामी संस्करण में खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार ऐसा होने के काफी आसार हैं और वह एक करोड़ रुपये में यह कॉन्ट्रैक्ट करने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 147 साल क्रिकेट इतिहास का हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, हांगकांग जैसी कमजोर टीम ने न्यूजीलैंड को 27 रन के बड़े अंतर से हराया