Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए 250 से ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड रखने वाले युजवेंद्र चहल साल 2023 के बाद से इंडियन टीम के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। उन्हें बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।
इस वजह से उन्होंने फाइनली एक बड़ा कदम उठा लिया है। वह अब एक विदेशी टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो विदेशी टीम जिसे लिए युजी खेलते दिखेंगे।
2023 के बाद से नहीं मिला Yuzvendra Chahal को मौका

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के खिलाफ एक टी20 मैच खेलते नजर आए थे। इस दौरान इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 51 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
हालांकि सिर्फ वही नहीं बल्कि सभी गेंदबाज इस मुकाबले में महंगे रहे थे और भारतीय टीम वह मैच हार गई थी। इसके बाद से उन्हें कभी भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। मगर वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम के स्क्वाड में जरूर शामिल थे।
नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम में हुए शामिल
ज्ञात हो कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड में होने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट काउंटी क्रिकेट के लिए नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire Cricket Club) की टीम से अनुबंध साइन किया है। यह लगातार तीसरी बार है जब वह इस टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। वह पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। यूजी चहल ने 2026 सीजन के लिए टीम के साथ फिर से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
Northamptonshire have re-signed Indian legspinner Yuzvendra Chahal and Australian seamer Harry Conway as overseas players for next season https://t.co/K6w3DgMRxO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2025
यह भी पढ़ें: कौन हैं सना मीर? क्या हैं उनकी उपलब्धियां, जिसके चलते उन्होंने दे दिया ‘आजाद कश्मीर’ विवाद को जन्म
कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
35 वर्षीय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने काउंटी क्रिकेट में अब तक 44 फर्स्ट क्लास विकेट और 7 लिस्ट ए विकेट लिए हैं। हालियां सीजन में उन्होंने तीन मुकाबले खेले थे और इस दौरान उन्होंने पांच पारियों में 12 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 118 रन देकर 6 विकेट रहा। उन्होंने 46 की औसत से बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।
युजवेंद्र चहल का ओवरऑल क्रिकेट करियर
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ओवरऑल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह भी काफी बेहतरीन है। चहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 72 वनडे मैचों की 69 पारियों में 121 विकेट चटकाने के साथ ही साथ 80 टी20 मैचों की 79 पारियों में 96 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 44 मैचों के 70 पारियों में 127 विकेट, 144 लिस्ट ए मैचों की 138 पारी में 225 विकेट और 326 टी20 मैचों की 322 पारी में 380 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 77, टी20 इंटरनेशनल में 6, फर्स्ट क्लास में 445, लिस्ट ए में 314 और टी20 में 81 रन निकले हैं।
FAQs
युजवेंद्र चहल की उम्र कितनी है?
युजवेंद्र चहल की काउंटी टीम का क्या नाम है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले MI और नाइट राइडर्स ने किया अपनी टीमों का आधिकरिक ऐलान, जानें किन-किन खिलाड़ियों को दिया मौका