Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

बीसीसीआई के मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त कर दिया है और इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज से अपना पदभार संभाल लिया था।  बतौर कोच गौतम गंभीर को T20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज हुई थी और वहीं वनडे सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है।

जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कुछ नियुक्त किया गया था तभी यह खबर आई थी कि अब यह टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल करेंगे जो इनको चहिते हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी के पसंदीदा लोगों को भारतीय टीम के पास नहीं आने दिया जाएगा।

इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं Gautam Gambhir

Yuzvendra Chahal

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, अब शायद तक भारतीय क्रिकेट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को दोबारा मौके दिए जाएं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में इन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल को सिर्फ इस वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं दी क्योंकि वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं। अब कहा जा रहा है कि इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

युवा खिलाड़ियों पर विश्वास दिखा रहे हैं Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युवा खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा भरोसा जाता रहे हैं और इसी वजह से इन्होंने युजवेंद्र चहल की जगह पर भारतीय टीम में अब रवि बिश्नोई को मौका देना शुरू कर दिया है, रवि बिश्नोई भी एक लेग स्पिनर है और इन्होंने अपने छोटे से ही कैरियर में भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि अब आगामी समय में भी रवि बिश्नोई को ही भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में मौके दिए जाएंगे।

कुछ इस प्रकार रहा है क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक युजवेंद्र चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की तो इनका कैरियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ ओडीआई और T20 मैच खेले हैं और इनमें इन्होंने शानदार खेल दिखाया है। चहल ने अभी तक की अपने करियर में खेले गए 72 ओडीआई मैचों की 69 पारियों में 5.26 की इकोनॉमी और 27.3 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 8.19 इकोनॉमी रेट और 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ना केएल, ना अय्यर, बल्कि इस बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से करना चाहिए बाहर, नहीं तो पाकिस्तान में कटाएगा भारत की नाक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...