Posted inक्रिकेट न्यूज़

युजवेंद्र चहल का वो सपना रह गया अधूरा, कोहली क्या रोहित तक ने नहीं किया सपोर्ट

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का सपना होता है की वो टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेले। कई खिलाड़ियों का ये सपना पूरा भी हो जाता है लेकिन कई खिलाड़ी इसे पूरा नहीं कर पाते। भारत के लेग स्पिनर यूज़वेन्द्र चहल ने भले ही टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेला हो लेकिन उनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है और सच पूछिए तो शायद चहल का ये सपना पूरा हो भी नहीं सकता है। भले ही कोई कप्तान या खिलाड़ी हो किसी ने चहल का ये सपना पूरा नहीं किया अब यहाँ तक बात चली गई हैं की शायद ये सपना महज एक सपना ही बन कर रह जाएगा।

टेस्ट खेलना चहल का था सपना

Yuzvendra Chahal

भारत के लेग स्पिनर यूज़वेन्द्र चहल इस वक्त काफी सुर्खियों में है। चहल अपने निजी जीवन में चल रहे उथल पुथल को लेकर काफी ज्यादा लाइम्लाइट का हिस्सा बने हुए हैं। एकिन इन सब के अलावा भी चहल का एक सपना था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया। दरअसल चहल का सपना था टेस्ट क्रिकेट खेलना लेकिन ये सपना चहल का पूरा नहीं हो पाया है। चहल ने अब तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेल है। चाहे रोहित शर्मा कप्तान रहे हों या विराट कोहली किसी ने भी चहल को टीम में शामिल नहीं किया था।

टेस्ट नहीं खेलने की ये है बड़ी वजह

चहल का ये सपना न पूरे होने के कई बड़े कारण है। इसका सबसे मुख्य कारण है कि टीम इंडिया टेस्ट मुकाबलों में टीम में उन्ही खिलाड़ियों को शामिल करती है जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी कर लेता है। टीम ज्यादातर कोशिश करती है की ऑल राउंडर खिलाड़ी को जगह दी जाए। ऐसे में चहल का बल्लेबाजी में औसत कुछ खास नहीं है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चहल का बल्लेबाजी औसत महज 9.65 का है। ऐसे में उनके लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना अब न मुमकिन स लग रहा है। साथ ही चहल की उम्र भी बढ़ रही है ऐसे में उसमें शुरुआत करना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानियों को ट्रेविस हेड के अंदाज में ठोकते है Mark Chapman, हरी जर्सी देखते ही उड़ाने लगते है चौके- छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!