Zaheer Khan : टीम इंडिया के हेड कोच बनना किसकी चाहत नहीं होगी, दुनिया की सबसे बड़ी बोर्ड के साथ जुड़ना हर किसी को पसंद हैं. वही अब इस पद के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में लखनऊ की टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे ज़हीर खान ने भी अपनी इच्छा ज़ाहिर की है.
हालांकि इसको लेकर ज़हीर ने एक बड़ा खुलासा भी किया है जो आपको इस लेख में बताएँगे. ज़हीर खान अगर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो वो इस दिन से इस अहम पद को संभाल सकते हैं. आइये जानते हैं कि आखिर कब से पद संभालेंगे ज़हीर खान.
ज़हीर ने हेड कोच को लेकर किया खुलासा
साल 2011 विश्वकप में टीम में जीत की अहम भूमिका निभाने वाले ज़हीर खान से जब टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो ज़हीर ने इसको लेकर बताते हुए कहा की वो इसके लिए अप्लाई नहीं कर रहे हैं. वहीं लेकिन जब हेड कोच को लेकर उनकी इच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर उनसे इस बारे में पुछा गया तो वो ज़रूर इसके लिए हामी भरेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का हेड कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात होगी. ऐसे में इस बात से ये साफ़ हो गया है की ज़हीर भी आने वाले वक़्त में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नज़र आ सकते हैं.
कब मिल सकता है ये पद
बता दें, फ़िलहाल टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर कोई भर्ती नहीं निकली है. हाल ही में राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच चुना गया है. गंभीर की अगुवाई में टीम ने चैंपियंस टॉफी का मुक़ाबला भी जीता है. वहीं गौतम गंभीर का कार्यकाल आने वाले 2027 ODI विश्वकप तक है.
ऐसे में इस दौरान किसी नए हेड कोच का आना संभव नहीं है. हालाकि गंभीर के कार्यकाल के बाद ज़हीर खान को टीम का नया हेड कोच चुना जा सकता है.
ज़हीर के पास है कोचिंग का अनुभव
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ रहे ज़हीर खान के पास कोचिंग का एक ख़ास अनुभव है. ज़हीर ने मुंबई की टीम में बतौर बॉलिंग कोच ज़िम्मेदारी संभाली है. इसके साथ ही यंग खिलाड़ियों को ज़हीर ने अपने अनुभव से स्टार बनाया है. वहीं वो आईपीएल में मुंबई में बतौर क्रिकेट निदेशक और वैश्विक विकास प्रमुख के रूप में सेवा भी दे चुके हैं.
फ़िलहाल इस सीजन ज़हीर खान लखनऊ की टीम में बतौर मेंटोर अपनी भूमिका निभा रहे है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें : इस IPL टीम के मालिक हैं सबसे ज्यादा चिल, टीम की हार के बावजूद खिलाड़ियों को मिलते गिफ्ट, सारी रात होती पार्टी