Sikandar Raza

Sikandar Raza: ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने हाल के वर्षो में ज़िम्बाब्वे की टीम को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मुकाबले में जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई है. कप्तान सिकंदर रजा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अब हम आपको आज सिकंदर रजा के द्वारा क्रिकेट फील्ड पर खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें रजा ने मात्र कुछ ही गेंदों का सामना करते हुए 226 रनों की पारी खेली थी.

सिकंदर रजा ने लोगन कप में खेली है 226 रनों की पारी

Sikandar Raza

Advertisment
Advertisment

लोगन कप के 2021 के एडिशन में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने साउथर्न रॉक्स के लिए खेलते हुए अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 226 रनों की पारी खेली थी. लोगन कप (Logan Cup) के उस मुकाबले में सिकंदर रजा ने अपने बल्ले से खेली 226 रनों की पारी के दौरान 22 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के द्वारा खेली गई 226 रनों की पारी की वजह से ही साउथर्न रॉक्स की टीम ने अपने पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बना पाने में सफल रही थी.

Sikandar Raza

सिकंदर रजा की दोहरे शतक के बावजूद ड्रॉ रहा मुकाबला

लोगन कप 2021 के एडिशन में साउथर्न रॉक्स (Southern Rocks) के लिए खेली गई 226 रनों की पारी के अलावा भी इस मुकाबले में बहुत कुछ खास देखने को था. मॉन्टाइनीर्स की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली में 389 रन बनाए थे

. जिसके जवाब में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की दोहरी शतकीय पारी की मदद से साउथर्न रॉक्स ने टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पारी को डिक्लेअर कर दिया. जिसके बाद जब मॉन्टाइनीर्स की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम ने मुकाबले के समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए और इस तरह से सिकंदर रजा के दोहरे शतक के बावजूद मुकाबला ड्रॉ रहा.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट करियर में कुछ ऐसे है सिकंदर रजा के आंकड़े

ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपने मुल्क के लिए 17 मुकाबले खेले है. इन 17 मुकाबले में सिकंदर रजा ने 35.96 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1187 रन बनाए है. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के करियर में 1 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

 

यह भी पढ़े: वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक नहीं सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक के लिए हुआ टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी