ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां पर टीम जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है। इस ट्राई सीरीज के लिए का आयोजन जिम्बाब्वे में किया गया है। जिम्बाब्वे अब तक सीरीज में 3 मैच खेल चुकी है और इन सभी मैचों में टीम को हार का सामना ही करना पड़ा है वहीं न्यूजीलैंड की बात की जाए तो किवी ने खेले गए अपने तीनों ही मैच में जीत दर्ज की है।
अब कल न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे (ZIM vs NZ) के बीच आपस में सीरीज का छठवां मैच खेलना है। तो इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन की बताने वाले हैं जोकि आपको रातोरात करोड़पति बना देंगे।
ZIM vs NZ हेड टू हेड
बता दें कि जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड (ZIM vs NZ) के बीच अब तक कुल 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड ने सभी 6 मैचों में ही जीत दर्ज की है। अभी इस ट्राई सीरीज में भी दोनो टीमें एक मैच में भिड़ी थी उस मैच में भी किवी टीम ने ही बाजी मारी थी। ओवरऑल देखे तो किवी ने हर बार जिम्बाब्वे को मात दी है। तो इस मैच में भी कुछ उसी परिणाम की उम्मीद की जा रही है।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब के आंकड़े
कल यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। अगर मैदान के आंकड़ो पर एक नजर डाले तो यहां पर कुल 59 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहली पारी में खेलने वाली टीम ने 31 मैच और दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 26 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं 2 मैच बेनतीजा रही। मैदान का सर्वोत्तम स्कोर 234 और न्यूनतम स्कोर 90 रन रहा है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ अगली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव नहीं होंगे भारत के कप्तान, गंभीर के लाडले के पास अब गद्दी
ZIM vs NZ का स्क्वॉड
न्यूजीलैंड स्क्वॉड
टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़कारी फाउलकेस, एडम मिल्ने, विलियम ओरोर्के, जैकब डफी, हिश सोढ़ी, जेम्स नीशम, मिशेल हे, टिम रॉबिन्सन, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स
जिम्बाब्वे का स्क्वॉड
वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, तफदज़वा त्सिगा, न्यूमैन न्यामहुरी, विंसेंट मसेकेसा
ZIM vs NZ की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़कारी फाउलकेस, एडम मिल्ने, विलियम ओरोर्के, जैकब डफी
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन
वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेन्डा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ट्रेवर ग्वांडू।
ZIM vs NZ की DREAM 11
कप्तान- मिशेल सैंटनर
उपकप्तान- डेवोन कॉनवे
विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज- टिम सीफर्ट, रचिन रविंद्र, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा, मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल
गेंदबाज- रिचर्ड नगारवा, जैकब डफी, एडम मिल्ने
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने समाप्त किया इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर, अब घरेलू क्रिकेट खेलकर ही करना होगा गुजारा