Dream 11: जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें एक रोमांचक त्रिकोणीय सीरीज में एक-दूसरे के खेल रही है। इस बहुप्रतीक्षित T20 ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला 20 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। बता दे भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 4:30 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए ड्रीम11 फैंटेसी लीग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, और सभी की निगाहें एक मजबूत और संतुलित ड्रीम11 टीम बनाने पर ही हैं।
दोनों टीमों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों मिश्रण
बता दे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में होगी, जो अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं के लिए विश्व क्रिकेट में पहचान रखते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन टीम की अगुवाई करेंगे। दोनों ही टीमों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो इस मैच को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाएगा
Dream11 के लिए सर्वश्रेष्ठ चयन (ZIM बनाम SA)
वहीं विकेटकीपर के रूप में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को टीम में शामिल करना एक बेहतरीन विकल्प है। वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और साथ ही विकेट के पीछे भी भरोसेमंद हैं। साथ ही बल्लेबाजों में रासी वैन डेर डुसेन, ब्रायन बेनेट और डेवाल्ड ब्रेविस बेहतरीन फॉर्म में हैं और किसी भी परिस्थिति में रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वैन डेर डुसेन की स्थिरता और ब्रेविस की आक्रामक शैली टीम को संतुलन देती है।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट
इसके अलावा ऑलराउंडर्स की बात करें तो इस मैच के सबसे अहम खिलाड़ी सिकंदर रजा होंगे। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। उनके अलावा कॉर्बिन बॉश और रयान बर्ल जैसे ऑलराउंडर भी ड्रीम11 में अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
गेंदबाज़ो की लिस्ट
वहीं गेंदबाजी विभाग में ब्लेसिंग मुजाराबानी, लुंगी एनगिडी, और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे तेज गेंदबाज काफी असरदार साबित हो सकते हैं। ये गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं और fantasy पॉइंट्स के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
कप्तान और उप-कप्तान के विकल्प
विकल्प 1:
- कप्तान: रासी वैन डेर डुसेन
- उप-कप्तान: सिकंदर रजा
विकल्प 2:
- कप्तान: कॉर्बिन बॉश
- उप-कप्तान: रयान बर्ल
बैकअप खिलाड़ी (ड्रीम11 में ट्राई करने लायक विकल्प)
वहीं अगर आप अपनी टीम में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, नंद्रे बर्गर, और नकाबायोमज़ी पीटर जैसे खिलाड़ी आपके बैकअप विकल्प हो सकते हैं। ये खिलाड़ी फॉर्म में होने पर बड़ा अंतर ला सकते हैं।
इंडिया में लाइव मैच देखने की सुविधा
भारत में इस सीरीज का कोई टीवी प्रसारण नहीं होगा, लेकिन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। भारतीय दर्शक शाम 4:30 बजे से FanCode के जरिए इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।
मैच शेड्यूल (भारतीय समय अनुसार)
- 14 जुलाई: जिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका
- 16 जुलाई: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
- 18 जुलाई: जिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड
- 20 जुलाई: जिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका
- 22 जुलाई: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
- 24 जुलाई: जिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड
- 26 जुलाई: फाइनल
ZIM बनाम SA , 4th T20 Dream 11
कप्तान- रासी वैन डेर डुसेन
उपकप्तान- सिकंदर रजा
विकेटकीपर- क्लाइव मैडेंडे,
बल्लेबाज- रीजा हेंड्रिक्स, बेन डकेट, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर- कॉर्बिन बॉश, रयान बर्ल
गेदंबाज- ब्लेसिंग मुजाराबानी, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, वेस्ली माधेवेरे, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, तफदज़वा त्सिगा, टिनोटेंडा मापोसा, न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा
दक्षिण अफ्रीका: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन (सी), डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, सेनुरान मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, नकाबायोमज़ी पीटर, लुंगी एनगिडी, एंडिले सिमलेन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका