Zimbabwe vs South Africa, Match Prediction HINDI: एक ओर जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, वहीं दूसरी ओर व्हाइट बॉल क्रिकेट का धमाल चल रहा है। इस व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका खेलने वाली हैं। दरअसल, जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज चल रही है, जिसका चौथा मुकाबला जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है।
इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस मुकाबले में कौन सी वो टीम होगी जो बाजी मारने जा रही है। इसके साथ ही इस T20 मुकाबले में कितना स्कोर बन सकता है, उस पर भी नजर डालते हैं।
कैसी है पिच
अगर हम पिच की बात करें, तो यह मुकाबला जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले जाने वाला यह मुकाबला बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है। अगर हम पिच की बात करें, तो यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होती है। वहीं, स्पिनर्स को मिडिल ओवर में इस पिच पर काफी मदद मिलती है। अगर पहले के दो मुकाबलों की बात करें, तो पहले के मुकाबलों में टीम महज़ 157 के ही पहले इनिंग की एवरेज तक पहुंच पाई है।
ऐसे में इस पिच पर बड़े शॉर्ट्स लगाना आसान नहीं होने वाला है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। अगर पहले के मुकाबले को देखें, तो टीम महज़ 141 रन ही बना पाई थी, यानी कि 150 से कम का स्कोर इस पिच पर रहा था और इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि यह लो स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है।
हेड-टू-हेड
अगर हम साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 7 मुकाबले हुए हैं। इन 7 T20 मुकाबलों में छह मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं, जबकि जिम्बाब्वे साउथ अफ्रीका से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है।
7 में से 6 मुकाबले जिम्बाब्वे हारा है, तो वहीं साउथ अफ्रीका एक भी मुकाबला नहीं हारी है और एक मुकाबला ऐसा रहा था जिसका कोई नतीजा नहीं आया था। तो ऐसे में इस मामले में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है।
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6…. वनडे मुकाबले में टूटे इतिहास के सभी बड़े रिकॉर्ड, बांग्लादेश की इस टीम ने जड़ दिए 50 ओवर में 770 रन
कौन जितेगा मुक़ाबला
वहीं अगर मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। एक ओर जिम्बाब्वे के पास घरेलू मैदान का फायदा होगा, तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि जिम्बाब्वे के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है।
14 जुलाई को खेले गए पिछले मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में यह मानकर चला जा रहा है कि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती है।
डिस्क्लेमर – ये लेखक की निजी राय है.
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला