Craig Ervine: अभी हाल ही में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली गई जिसमें वनडे में जिम्बाब्वे टीम ने बाजी मारी। इस सीरीज में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग इरविन (Craig Ervine) का बड़ा योगदान था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।
लेकिन आज हम क्रेग (Craig Ervine) की इस पारी के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में 195 रनों की शानदार पारी खेली। तो आईए जानते हैं क्रेग की इस शानदार पारी के बारे में-
दोहरे शतक से चूके Craig Ervine
जिम्बाब्वे टीम के कप्तान और बांए हांथ के मध्य क्रम बल्लेबाज क्रेग इरविन (Craig Ervine) ने 2023 में खेले गए एक वनडे मैच में पाकिस्तान ए के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने पाक के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। क्रेग इस मैच में 148 गेंदों का सामना करते हुए 195 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वह अपने दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने इस दौरान 22 चौके और 6 छक्के जड़े थे।
पाक को दी 32 रनों से मात
बता दें मई 2023 में खेले गए जिम्बाब्वे ए और पाकिस्तान ए के बीच मैच खेला गया था जिसके पाक ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद जिम्बाब्वे ने 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पाक टीम 353 रनों ढ़ेर हो गई और जिम्बाब्वे ने मैच को 32 रनों से अपने नाम कर लिया।
Craig Ervine के आंकड़े
क्रेग इरविन (Craig Ervine) जिम्बाब्वे के मध्य क्रम के धांसू बल्लेबाज हैं। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में काफी महत्पूर्ण और शानदार मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई है। क्रेग इरविन ने टेस्ट फॉर्मेट में 23 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.16 की औसत से 1598 रन बनाए हैं।
इसके अलावा क्रेग ने वनडे क्रिकेट में 128 मैच में 33.02 की औसत से 3600 रन बनाए हैं। टी20 के 71 मैच में क्रेग ने 21.95 की औसत से 1449 रन बनाए हैं। क्रेग ने अभी तक कुल 8 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में मचने वाला है बड़ा बवाल, जय शाह की कुर्सी पर बैठेंगे अब पाकिस्तान के मोहसिन नकवी