उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने बड़ा फैसला लिया था और भारत छोड़ अमेरिका से क्रिकेट खेलने का मन बनाया। जिसके चलते अब उन्मुक्त चंद अमेरिका में ही क्रिकेट खेलते हैं और जल्द ही अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। उन्मुक्त चंद भारतीय अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप जीता चुकें हैं।
अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया। वहीं, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने भी उन्मुक्त चंद की तरह से कदम उठाया है और आयरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेल रहा है।
Unmukt Chand की तरह बना यह खिलाड़ी!
क्रिकेट खेल में अबतक उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी रहें हैं। जिन्होंने अपने पहले देश के क्रिकेट से संन्यास लिया और इसके बाद दूसरे देश से क्रिकेट खेल रहें हैं। उन्मुक्त चंद की तरफ से जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी पीटर मूर भी यह काम कर चुकें हैं।
जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पीटर मूर ने अचानक आयरलैंड क्रिकेट से खेलने का मन बनाया और जिम्बाब्वे टीम छोड़कर अब आयरलैंड टीम की तरफ से ही क्रिकेट खेलते हैं। जिसके चलते अब उनकी तुलना कुछ फैंस उन्मुक्त चंद से करते हैं।
जिम्बाब्वे से किया था डेब्यू
बता दें कि, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज पीटर मूर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू किया था। मूर को सबसे पहले वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। जबकि साल 2016 में उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में भी जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया। लेकिन जिम्बाब्वे की तरफ से कुछ साल खेलने के बाद पीटर मूर आयरलैंड शिफ्ट हो गए हैं आयरलैंड की तरफ से भी बहुत जल्द ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया है।
पीटर मूर का कुछ ऐसा रहा है करियर
बात करें अगर, पीटर मूर के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक अपने करियर में 14 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेलें हैं। मूर ने 14 टेस्ट मैचों में 25 की औसत से 700 रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम 49 एकदिवसीय मैचों में 827 रन हैं। वहीं, पीटर मूर ने 21 टी20 मुकाबलों में 127 की स्ट्राइक रेट से 364 रन जड़े हैं।