Cricket: क्रिकेट का खेल मौजूदा समय में दुनिया के लगभग 100 से ज्यादा देशों में खेला जाता है और उन देशों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसे कुछ देश टॉप पर आते हैं। इन देशों के खिलाड़ी हमेशा क्रिकेट की दुनिया में राज करते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं में से एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फैंस से तो काफी प्यार मिला। मगर उनकी पत्नी ने उन्हें प्यार की जगह सिर्फ धोखा दिया।
इस दिग्गज क्रिकेटर को नहीं मिला पत्नी से प्यार
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian cricket team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) हैं। अपनी गति से विरोधी टीम के दिलों में दहशत फैलाने वाले ब्रेट ली ने साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
मगर आज भी उनकी गेंदबाजी की चर्चा हर जगह होती है। साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा भी होते रहती है। चूंकि उनकी पहली पत्नी एलिजाबेथ कैंप (Elizabeth Camp) ने अपने प्रेमी के साथ समय गुजारने के लिए उन्हें काफी समय तक धोखा दिया था।
एलिजाबेथ कैंप ने दिया था ब्रेट ली को धोखा
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आज से कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए बताया था कि उनकी पहली शादी साल 2006 में एलिजाबेथ कैंप से हुई थी। उस दौरान एलिजाबेथ का ब्रिसबेन के एक रग्बी प्लेयर के साथ अफेयर चल रहा था। जिस वजह से वह ब्रेट ली के साथ विदेश दौरे पर नहीं जाया करती थीं।
बाद में जब ली को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने 2008 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी लाना एंडरसन (Lana Anderson) से की।
ब्रेट ली ने की लाना एंडरसन से शादी
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2014 में लाना एंडरसन से शादी की थी। शादी से पहले करीब दो सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। जिस दौरान दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे उस समय लाना एंडरसन की उम्र 29 साल थी। जबकि ब्रेट ली 37 साल के थे। मालूम हो की ब्रेट ली के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बच्चा उनकी पहली पत्नी का है। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 718 विकेट दर्ज हैं, जोकि उन्होंने केवल 322 मैचों में लिए थे।