Kohli: टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि इस दशक के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया है. रोहित ने कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था जबकि विराट कोहली (Kohli) ने आज यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. रोहित और विराट के सन्यास के बाद टीम इंडिया अब पूर्ण रूप से ट्रांजीशन के दौर पर चली गयी है.
हालाँकि विराट और रोहित अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे. साल 2025 को शुरू हुए सिर्फ चार महीने ही हुए है और अभी ही कई खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास लिया है.
Kohli के साथ इन खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास
स्टीव स्मिथ- (वनडे)
इस दशक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और फैब 4 का हिस्सा रहे स्टीव स्मिथ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफइनल मुकाबले में मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ आखिरी मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक लगाया था.
स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट में बताया था कि उन्होंने फुलटॉस गेंद मिस की थी जो स्वीकार्य नहीं है इसलिए उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालाँकि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
मार्टिन गुप्टिल- (आल फॉर्मेट)
न्यूज़ीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. गुप्टिल पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है.
गुप्टिल न्यूज़ीलैंड की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. गुप्टिल ने अपनी बल्लेबाजी से न्यूज़ीलैंड की टीम को बहुत से मैच जिताये है लेकिन अब उन्होंने अपने करियर का द एन्ड कर दिया है.
रिद्धिमान साहा- (आल फॉर्मेट)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी इस साल के शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. साहा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. साहा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी के जाने के बाद उनकी कमी नहीं खलने दी थी. साहा ने इस साल रणजी ट्रॉफी में आखिरी मैच खेलकर अपने करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
मार्कस स्टोइनिस- (वनडे)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वनडे किकेट से संन्यास ले लिया है. हालाँकि वो अभी टी20 क्रिकेट में जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही संन्यास लिया था जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में काफी कमजोर हो गयी थी.
महमदुल्लाह- (आल फॉर्मेट)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमदुल्लाह ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. महमदुल्लाह ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच खेला मैच खेला था जिसके बाद उन्होंने संन्यास लिया था. महमदुल्लाह ने इस साल ही वनडे और टी20 क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला था जबकि साल 2021 में अपना लास्ट टेस्ट मैच खेला था. महमदुल्लाह ने बांग्लादेश की टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप में शिकस्त दी थी.
दिमुथ करुणारत्ने- (आल फॉर्मेट)
श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने भी इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच के बाद संन्यास ले लिया है. उन्होंने भी सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है. दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 100वें टेस्ट मैच के बाद सन्यास लिया था.
दिमुथ ने साल 2011 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने लम्बे समय तक श्रीलंका की डामाडोल बल्लेबाजी को संभाला था. उन्होंने संगाकारा और जयवर्धने के संन्यास के बाद अभी तक उनकी बल्लेबाजी को संभालकर रखा हुआ था.
शापूर जादरान- (आल फॉर्मेट)
अफ़ग़ानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने भी इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. शापूर ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम को विश्व क्रिकेट के ऊपर लाने में अपना योगदान दिया था. लेकिन पिछले कुछ समय से वो लगातार टीम से ड्रॉप चल रहे थे और घरेलू क्रिकेट के साथ दुनिया भर की अन्य टी20 लीग में खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया है.
तमीम इक़बाल- (आल फॉर्मेट)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल ने भी इस साल अपने लम्बे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वो पिछले कुछ समय से टीम में नहीं खेल रहे थे जिसके चलते उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है. तमीम इक़बाल ने बांग्लादेश के लिए आखिरी बार साल 2023 में कोई मैच खेला था. तमीम बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाजों में से थे. वो बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है.
वरुण आरोन- (आल फॉर्मेट)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी इस साल संन्यास ले लिया है. वरुण आरोन भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से थे लेकिन वो ज्यादा समय तक टीम में नहीं खेल पाए थे. भले ही उन्होंने ज्यादा समय तक क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड के मन में बाउंस का डर पैदा कर दिया था और उसके बाद वो कभी अपने करियर में बाउंसर सही से नहीं खेल पाए थे. ब्रॉड ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे लेकिन उसके बाद वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने लगे थे.
Also Read: भले ही विराट ने ले लिया संन्यास, लेकिन इस तारीख को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे कोहली