Posted inक्रिकेट (Cricket)

गमगीन हुआ Cricket जगत, किसी का कार एक्सीडेंट, तो किसी का बीच मैदान पर निधन, उपरवाले को प्यारे हुए 4 खिलाड़ी

गमगीन हुआ Cricket जगत, किसी का कार एक्सीडेंट, तो किसी का बीच मैदान पर निधन, उपरवाले को प्यारे हुए 4 खिलाड़ी 1

Cricket: क्रिकेट( Cricket) का खेल नतीजे के मामले में तो अनिश्चितताओं का खेल है ही. इसके अलावा किसी को यह भी नहीं मालूम है की कब किसको क्या हो जाए। और क्रिकेट के मैदान पर ऐसे बहुत सारी घटनाएं और हादसे हुए हैं जब मैदान पर खेलते ही खेलते कई खिलाड़ियों ने अपना दम तोड़ा है। इस खेल को देखते वक्त जितना मनोरंजन आता है लेकिन खिलाड़ियों के लिए खेल उतना ही खतरनाक भी है।

इस आर्टिकल में हम आपको उन चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका निधन या तो क्रिकेट (Cricket) खेलते हुए हो गया। किसी ने मैदान पर दम तोड़ दिया तो किसी का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। तो चलिए विस्तार से उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

फिल ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेट (Cricket) जगत की सबसे चौंकाने वाली घटना साल 2014 में हुई जिसने सभी को चौंकाकर रख दिया। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी फिल ह्यूज 26 साल की उम्र में क्रिकेट खेलते हुए घायल हो गए और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। क्रिकेटर की सिर पर खतरनाक बाउंस लगने के कारण हुई थी।

सिडनी में 25 नवंबर 2014 को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के साथ घरेलू मैच के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद ह्यूज की गर्दन में लग गई थी। गेंद लगने के बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल-शिवम दुबे आउट, नहीं खेल पाएंगे एशिया कप, सूर्या-गंभीर ने चुने नए ट्रम्प कार्ड

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर हुई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इस घटना के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी और उस पूरी सीरीज में जब भी किसी बल्लेबाज के सिर पर बाउंसर गेंद लगती थी तो हर खिलाड़ी हैरान हो जाता था।

वसीम राजा (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम राजा जो कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर रमीज राजा के भाई हैं। वसीम राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले। उनका निधन 2006 में क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर ही हुआ था।साल 2006 में जब वह इंग्लैंड काउंटी में सरे क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे। मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा आया, और यह हादसा उनके जीवन का आखिरी मैच साबित हुआ।

रमन लांबा (Raman Lamba)

भारत के क्रिकेटर रमन लांबा ने 1986 से 1989 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उनका निधन ढाका में एक क्लब क्रिकेट (Cricket) मैच के दौरान हुआ। रमन लांबा सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, और इस दौरान उन्हें सिर पर चोट लग गई। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। 3 दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई, और यह घटना क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा सदमा बन गई। इसके बाद से हर कोई संभलकर फील्डिंग करने लगा था।

एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स भी साल 2022 में दुनिया छोड़कर चले गए थे। एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी। का रहस्य और गहरा हो गया. क्वींसलैंड के टाउन्सविले के पश्चिम में एक कार दुर्घटना में पूर्व ऑलराउंडर की मौत हो गई।

FAQs

एंड्रयू साइमंड्स का निधन कब हुआ था?

एंड्रयू साइमंड्स का निधन 14 मई 2022 को हुआ था।

फिल ह्यूज का निधन कब हुआ था?

फिल ह्यूज का निधन 27 नवम्बर 2014 को हुआ था।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!