CSK की टीम IPL 2024 से बाहर हो चुकी है और इस मर्तबा टीम को करो या मरो के मुकाबले में RCB की टीम के हाथों बुरी तरह से हार का समाना करना पड़ा है। CSK की टीम का प्रदर्शन इस सत्र में औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से टीम को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। CSK के समर्थक टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद बहुत अधिक मायूस हो गए हैं और इसी के साथ ही अब उनकी और मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है कि, CSK की मैनेजमेंट एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम से बाहर करते हुए दिखाई दे सकती है।
इस वजह से CSK कर सकती है MS Dhoni को रिप्लेस
जब से CSK की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल होने लगी कि, मैनेजमेंट अब आगामी सीजन के पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। कहा जा रहा है कि, इस सत्र में CSK को जो हार से सामना करना पड़ा है उसके पीछे एमएस धोनी का ही बहुत बड़ा हाथ है। इसी वजह से मैनेजमेंट अब इन्हें रिलीज करते हुए दिखाई दे सकती है।
कुछ इस प्रकार रहा है प्रदर्शन
अगर बात करें CSK के पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस सत्र में प्रदर्शन की तो इस सत्र इनका प्रदर्शन औसत से भी कम दर्जे का रहा है। इस सत्र CSK के लिए खेलते हुए एमएस धोनी ने 14 मैचों की 11 पारियों में 53.67 की औसत और 220.54 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। इसके साथ ही फील्डिंग के दौरान भी ये पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं और इसी वजह से इन्हें अब टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है।
यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
अगर बात करें CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के बारे में तो मैनेजमेंट इनकी जगह पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। अभिषेक पोरेल का इस सत्र में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और इसी वजह से इन्हें धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है। इस सत्र खेलते हुए इन्होंने 14 मैचों की 12 पारियों में 32.70 की औसत और 159.51 के स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – रातोंरात रोहित शर्मा को 2 खिलाड़ियों पर आया तरस, अचानक टी20 वर्ल्ड कप टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री करवाने का फैसला!