IPL 2024: इन दिनों पूरी दुनिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) का खुमार छाया हुआ है क्रिकेट के सभी चाहने वाले इस मेगा इवेंट का भरपूर मजा उठा रहे हैं। टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। इस वर्ल्ड कप के बाद IPL 2024 की शुरुआत होगी और दुनिया एक बार फिर से आईपीएल के रंग में रंग जाएगी।
हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई दिसंबर के महीने में IPL 2024 की नीलामी को आयोजित कर सकती है और क्रिकेट जानने वालों के अनुसार इस बार की आईपीएल नीलामी अपने आप में ही ऐतिहासिक होगी। कई ऐसी आईपीएल टीमें है जिनके खिलाड़ी इस सीजन के बाद आगामी आईपीएल सत्रों में दिखाई नहीं देंगे, इसी को आधार बनाते हुए कहा जा रहा है कि सभी टीम के मालिक कोशिश करेंगे कि वह IPL 2024 की नीलामी में नए खिलाड़ियों के ऊपर पड़ा दांव लगाएं।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी चाहेगी की इस आईपीएल नीलामी में वो कुछ ऐसे खिलड़ियों के ऊपर दांव लगाए जो आगामी कुछ आईपीएल सत्रों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
इन दो खिलाड़ियों के ऊपर दांव लगा सकती है चेन्नई
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम टीमों में से एक है चेन्नई की टीम में शुरू से ही अच्छे बल्लेबाज और अच्छे गेंदबाज रहे हैं इसके साथ ही टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
लेकिन पिछले कुछ सालों में चेन्नई के कुछ खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया तो कुछ खिलाड़ियों ने दूसरी टीमों के साथ करार कर लिए इसी वजह से चेन्नई की टीम में अब वह स्पार्क नजर नहीं आता है जिसके लिए वह जानी जाती थी।
चेन्नई की टीम में दोबारा वही आक्रामकता लाने के लिए चेन्नई के मैनेजमेंट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रचिन रविंद्र और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतउल्लाह उमरजई के ऊपर बड़ा दाँव खेल सकते हैं।
वर्ल्डकप में दोनों ने ही किया है शानदार प्रदर्शन
अगर बात करें रचिन रविंद्र और अजमतउल्लाह उमरजई के इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की तो यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुए हैं इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई मौकों पर अकेले ही अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसके साथ ही क्रिकेट के जानकारी के अनुसार यह दोनों खिलाड़ी IPL 2024 में बड़ा मोटा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए बुरी खबर, सेमीफाइनल मुकाबले से मोहम्मद शमी बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस