पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अभूत पहले ही अलविदा बोल दिया है लेकिन ये अभी भी फ्रेंचाईजी क्रिकेट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। एमएस धोनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और ये टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन हर एक आईपीएल सीजन शुरू होने के पहले सोशल मीडिया पर खबरें चला दी जाती हैं कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए यह सीजन उनके करियर के लिए आखिरी सीजन होगा।
मगर हर एक सीजन में एमएस धोनी इन खबरों का खंडन कर देते हैं। अभी हाल में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब CSK के CEO से एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर सवाल किया गए तो इन्होंने बहुत बड़ा खुलासा किया है।
आखिर कौन होगा MS Dhoni का रिप्लेसमेंट
CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन से एक इंटरव्यू के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट कए बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सभी सवालों का जवाब बेहद ही स्पष्ट भाव के साथ दिया है। काशी विश्वनाथन ने कहा कि, हम कप्तानी को लेकर कोई भी निर्णय नहीं करते हैं और इसी के साथ हम आप लोगों को भी बताना चाहते हैं कि, आप लोग कप्तान और उपकप्तान को लेकर इतना मत सोचिए जब एमएस धोनी (MS Dhoni) और कोच फैसला करेंगे उसके बाद ही कुछ होगा और हम भी आपको उसी के अनुसार, सूचना देंगे।
CSK CEO Viswanathan Said : “There have been internal talks (About captaincy change). But, Mr. Srinivasan has made it very clear. Let’s not talk about captain and VC appointments. Let’s leave it to the coach and the captain to decide. Let them decide and convey the information to… pic.twitter.com/qkjDgcDXH4
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) March 12, 2024
5 मर्तबा आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं MS Dhoni
एमएस धोनी की गिनती आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं और इन्होंने 5 मर्तबा आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसके साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी टीम को सबसे मर्तबा फाइनल तक पहुंचाया है। मौजूदा समय में एमएस धोनी की जो फिटनेस है उसे देखकर को यही कहा जा रहा है कि, ये अभी आसानी के साथ कुछ सत्रों तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
कुछ इस प्रकार हैं MS Dhoni के आकड़े
अगर बात करें एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल करियर की यो इन्होंने अपने करियर में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। एमएस धोनी ने बतौर बल्लेबाज आईपीएल में खेलते हुए 250 मैचों में 39.09 की बेहतरीन औसत और 135.96 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं और वहीं इस दौरान इनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश को फिसड्डी समझ भारत की B टीम का ऐलान, रोहित-कोहली और हार्दिक को आराम, ऋषभ पंत को कप्तानी