CSK

CSK : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हाल आईपीएल 2024 के सीजन में बेहद ही ख़राब रहा है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में पहली बार कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सीजन में अब तक खेले 10 मुक़ाबलों में से 5 मुक़ाबलों में जीत और 5 मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 5 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी लेकिन उस मुक़ाबले में भाग लेने से पहले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को दोहरा झटक लगा है क्योंकि टीम स्क्वाड में मौजूद 2 करोड़ी खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ छोड़ दिया है वहीं दूसरी तरफ़ टीम स्क्वाड में मौजूद 14 करोड़ी खिलाड़ी भी चोटिल हो गया है.

Advertisment
Advertisment

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और दीपक चाहर नहीं होंगे अगले मुक़ाबले का हिस्सा

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 5 मई को धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

उस मुक़ाबले में मैदान पर उतरने से पहले से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम स्क्वाड में शामिल बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान अब इंटरनेशनल मुक़ाबले खेलने के लिए बांग्लादेश लौट जाएंगे वहीं दूसरी तरफ़ दीपक चाहर एक बार फिर अपनी नी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन लगभग बाहर ही माने जा रहे है. इन दोनों ही मैच विनर के बाहर होने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए मुश्किलों का दौड़ काफी बढ़ गया है.

देशपांडे, पथिराना और तीक्षणा के भी अगले मुक़ाबले में भाग लेने पर बना हुआ है संदेह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अगले मुक़ाबले में दीपक चाहर और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के बाहर होने के बाद टीम स्क्वाड में मौजूद तुषार देशपांडे, माथीसा पथिराना और महिष तीक्षणा भी अगले मुक़ाबले में भाग नहीं ले पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

ऐसा इसलिए है क्यों कि तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) बीमार है वहीं दूसरी तरफ़ तेज गेंदबाज़ माथीसा पथिराना और महिष तीक्षणा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वीज़ा अप्लाई करने के लिए श्रीलंका गए हुए है. ऐसे में अब देखने लायक होगा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) किन गेंदबाज़ो के साथ मैदान पर उतरती है?

PBKS के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, रिचर्ड ग्लेसन और शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़े : KKR में 3 तो मुंबई इंडियंस में 4 बड़े बदलाव, IPL के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार