CSK: पिछले साल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें आईपीएल 2024 में अपने छठे खिताब पर होंगी। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में एक बार फिर सीएसके (CSK) की कमान रहने वाली है। आगामी संस्करण को लेकर इस टीम ने पिछले कुछ दिनों पहले से अपनी तैयारी शुरु कर दी है। थाला यानि धोनी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे। इसी बीच चेन्नई के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम का एक खिलाड़ी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं।
आईपीएल 2024 से पहले CSK को लगा करारा झटका
आईपीएल 2024 को लेकर तमाम फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। इस बार यह लीग और भी धमाकेदार होने वाली है। दरअसल देश-विदेश के कई सारे धाकड़ क्रिकेटर पहली बार इस लीग में खेलने वाले हैं। ऐसे में रोमांच का पारा कई गुना अधिक बढ़ने वाला है। गत विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से फैंस को एक और ट्रॉफी की उम्मीद होगी। हालांकि उससे पहले उनकी टीम का करारा झटका लगा है। दरअसल उनकी टीम के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान इस समय अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान हुए चोटिल
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। सोमवार 18 मार्च को ये दोनों टीमें तीसरा वनडे मैच खेलने उतरी है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पारी के दौरान एक अप्रिय घटना हो गई। दरअसल बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मैच के बीच मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। मुकाबले के दौरान सीएसके (CSK) के खिलाड़ी की मांसपेशियों में जोर से खिंचाव आ गया। दर्द इतना अधिक था कि वह एक कदम चल भी नहीं पा रहे थे।
आईपीएल ऑक्शन में मिले थे करोड़ों रुपये
मुस्तफिजुर रहमान के चोट ने सीएसके (CSK) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें मांसपेशियों में समस्या हुई। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। इतना ही नहीं, 28 वर्षीय क्रिकेटर को इतना अधिक दर्द था कि वह स्वंय चलकर नहीं जा सके। उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर का सहारा लेना पड़ा। बता दें कि 22 मार्च को सीएसके अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में इस 2 करोड़ की कीमत वाले क्रिकेटर के न होने से उनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो जाएगा।
पहले मुकाबले में आरसीबी से भिड़ंगी CSK
22 मार्च, 2024 को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का धमाकेदार आगाज होने वाला है। पहले मैच में गत विजेता सीएसके (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाला है। तमाम फैंस को इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहने वाला है।