CSK

CSK: आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों के मालिकों की सिरदर्दी बढ़ेगी। दरअसल अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के मुताबिक नीलामी से पहले तमाम फ्रेंचाइजी को केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की छूट होगी।

ऐसे में हर टीम को अपने कई सारे धुरंधर प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा। जहां तक बात रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की, तो पांच बार की चैंपियन टीम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे समेत 21 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आइए विस्तार से जान लेते हैं वो कौन से 4 खिलाड़ी होंगे, जिन्हें यह टीम रिटेन करने वाली है।

Advertisment
Advertisment

इन प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज करेगी CSK

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पिछले साल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। हालांकि उनकी अगुवाई में यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम रही थी। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में यह टीम अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर चैंपियन टीम की तरह खेलने को देखेगी।

हालांकि अगले सीजन से पूर्व टीम के मालिकों को कई सारे बदलाव करने होंगे। इसके तहत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को सीएसके बाहर का रास्ता दिखाने पर मजबूर होगी। सूची में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, डेवन कॉनवे, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मोइन अली जैसे धुरंधरों का नाम शामिल होगा।

केवल इन्हीं 4 को रिटेन कर पाएगी ये टीम

आईपीएल 2025 से पहले सीएसके के पास केवल 4 ही खिलाड़ियों की रिटेन करने की इजाजत होगी। ऐसे में यह टीम अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिज्वी को रिटने कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ये क्रिकेटर भी किए जाएंगे टीम से बाहर

बचे हुए खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स बाहर का रास्ता दिखा सकती है उसमें- तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षना, शार्दुल ठाकुर, अवनीश राव अरावली का नाम शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! गिल-सिराज समेत 6 खिलाड़ियों को गंभीर ने निकाला