CSK

CSK : आईपीएल (IPL) क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के संस्करण में बेहद ही साधारण रहा था. आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2024 के लीग स्टेज के समाप्त होने के बाद पांचवे पायदान पर थी. यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इतिहास में पहला मौका था जब टीम होम और अवे फॉर्मेट में हुए आईपीएल (IPL) संस्करण में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्क्वाड में मौजूद 6 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का फैसला कर सकती है. जिसमें टीम के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) समेत टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) का भी नाम शामिल हो सकता है.

जडेजा, दुबे और पथिराणा को CSK कर सकती है रिटेन

CSK

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में ख़राब प्रदर्शन करने के चलते चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीम में केवल दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराणा को रिटेन करने का फैसला कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2025 के सीजन के लिए अपनी टीम इन खिलाड़ियों के इर्द- गिर्द ही बनाने का फैसला कर सकती है.

धोनी, ऋतुराज समेत इन 6 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम से छुट्टी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार धोनी अब आईपीएल 2024 के सीजन के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. ऐसे में टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती है. धोनी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ऋतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, मोईन अली, दीपक चाहर और समीर रिज़वी को रिलीज़ कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर रह सकती है CSK की निगाहें

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अपने टीम स्क्वाड में आशुतोष शर्मा, नमन धीर, रमनदीप सिंह, शाहबाज़ अहमद और साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) जैसे स्टार युवा भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला कर सकती है. इन खिलाड़ियों को शामिल करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए एक मजबूत भारतीय कोर तैयार करना चाहेगी.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया का कोच बनते ही सबसे पहले इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों को संन्यास दिलाएंगे गौतम गंभीर, फिर कभी नहीं खोलेंगे दरवाजा