RCB : आज (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB VS CSK) के बीच में सीजन का 68वां मुक़ाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मौजूदा स्थिति काफी मजबूत नज़र आ रही है. 16 ओवर के खेल खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था.
मुक़ाबले में कुछ देर पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को थर्ड अंपायर ने गलत डिसिशन देते हुए पवैलियन की राह दिखाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर को उनके फैसले के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है.
RCB के कप्तान को दिया गया गलत आउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद टीम के लिए पारी सँभालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान जब नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर फाफ डु प्लेसिस मौजूद थे तो मिचेल सैंटनर की गेंद पर रजत पाटीदार ने सामने एक शॉट खेला. जिस बार सैंटनर का हाथ लगभग नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद विकेट से टकरा गई.
जिसके रिएक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपील की और फैसला थर्ड अंपायर के पास गया लेकिन रीप्ले में जब साफ़ दिखाई दे रहा था कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस गेंद विकेट पर लगने से पहले ही क्रीज़ में आ गए थे लेकिन उसके बावजूद थर्ड अंपायर ने फाफ को आउट करार किया। अगर आपने भी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की रनआउट वाली वीडियो क्लिप नहीं देखी है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
Mitchell Santner dismissed Virat Kohli and ran out Faf Du Plessis at the non striker's end.
– A great spell from Santner!pic.twitter.com/CwYo5fPI6t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
फाफ ने खेली 54 रनों की पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सीजन के सबसे अहम मुक़ाबले में फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 54 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस पारी के दौरान फाफ डु प्लेसिस शुरुआत में काफी फसे हुए नज़र आ रहे थे लेकिन बाद में कप्तान ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की इसी पारी के बदौलत बाद में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया.
अंपायर के डिसिशन को किया जा रहा है ट्रोल
कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को आउट देने वाले डिसिशन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक आईपीएल क्रिकेट में अंपायरिंग के लेवल को देखकर सोशल मीडिया पर अंपायर का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है.
यहाँ यहाँ रिएक्शन :
RCB players with Third umpire after the match. #RCBvsCSK pic.twitter.com/KnDbg5uKNR
— Prayag (@theprayagtiwari) May 18, 2024
RCB players with Third umpire after the match. #RCBvsCSK pic.twitter.com/KnDbg5uKNR
— Prayag (@theprayagtiwari) May 18, 2024
यह भी पढ़े : VIDEO: डेरिल मिचेल ने तोड़ा RCB फैंस का दिल, लपका विराट का नामुमकिन कैच, तो किंग कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन